पुलिस थाना सांचौर द्वारा मन्दिर में चोरी करने की वारदात का 24 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
01-accused-arrested-According-to-the-instructions |
पुलिस थाना सांचौर द्वारा मन्दिर में चोरी करने की वारदात का 24 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 23 जुलाई 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी / नकबजनी की वारदातों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं विरेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत सांचौर के सुपरविजन में प्रवीण कुमार थानाधिकारी सांचौर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 24 घण्टो के भी मंन्दिर चोरी का पर्दाफाश कर मुलजिम कालाराम पुत्र श्री विरमाराम जाति सुथार उम्र 62 साल निवासी हरिजन बस्ती आलोक स्कूल के पास सांचौर पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर को दिनांक 22.07.2021 को बाद पूछताछ व अनुसंधान के थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 324/2021 धारा 457330 भादस में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण हाजा में माल मसरूका कस्वा सांचौर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण जी ( ठाकुर ) के मंदिर में से दानपात्र से चोरी किये 17 हजार रूपये नकदी व घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया व आरीपती को बरामद किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें