राजस्थान से पार हो गया शराब भरा ट्रक, कुछ किमी आगे गुजरात पुलिस ने पकड़ा - JALORE NEWS
![]() |
A-truck-full-of-liquor-crossed-Rajasthan-a-few-km-ahead-caught-by-Gujarat-Police |
राजस्थान से पार हो गया शराब भरा ट्रक, कुछ किमी आगे गुजरात पुलिस ने पकड़ा - JALORE NEWS
आबूरोड ( 8 जुलाई 2021 ) राजस्थान से गुजरात राज्य में दस्तक दे चुकी शराब की खेप अमीरगढ़ पुलिस ने जब्त कर ली। राजस्थान में बिकने के लिए निर्मित इस शराब को पाउडर के कट्टों में छिपाया गया था। गुजरात सीमा में प्रवेश करते ही इस अवैध माल को धर लिया गया। गुजरात में अमीरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि बॉर्डर पर चेक पोस्ट स्थापित कर रखी है। यहां जांच के दौरान एक ट्रक पर संदेह हुआ। पंजीयन संख्या आरजे 07 जीए 7156 नम्बर का यह ट्रक आबूरोड की ओर से आ रहा था। तलाशी लेने पर इसमें पाउडर के कटटे मिले। गहनता से जांच करने पर पाउडर के नीचे छिपाए शराब के कर्टन दिखे। इस पर ट्रक को जब्त कर लिया गया। इसमें से अंग्रजी शराब की 8088 बोतलें बरामद की गई। पुलिस ने डूडीचाकी ढाणी नेतरा (बावड़ी-जोधपुर) निवासी चालक रामलाल पुत्र लादूराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।
A truck full of liquor crossed Rajasthan, a few km ahead, caught by Gujarat Police - JALORE NEWS
Abu Road (JULY 8, 2021) Amirgarh police confiscated a consignment of liquor that had knocked from Rajasthan to the state of Gujarat. Made to be sold in Rajasthan, this liquor was hidden in powder bowls. This illegal consignment was caught as soon as it entered the Gujarat border. In Gujarat, Amirgarh police station said that a check post has been established on the border. During the investigation here, a truck was suspected. This truck with registration number RJ 07 GA 7156 was coming from Abu Road. On search, pieces of powder were found in it. On closer examination, boxes of liquor were found hidden under the powder. On this the truck was confiscated. Out of this, 8088 bottles of English liquor were recovered. Police arrested the driver Ramlal son Laduram Jat, resident of Dudichaki Dhani Netra (Bawdi-Jodhpur).
एक टिप्पणी भेजें