जालौर से ब्रेक्रिंग न्युज : राजकोट के युवक की कारस्तानी: गुजरात ले जाने के लिए थ्री-व्हीलर में भरी शराब - JALORE NEWS
![]() |
Chitalwana-police-station-caught-the-case-youth-arrested |
चितलवाना थाना पुलिस ने पकड़ा मामला, युवक गिरफ्तार -
जालोर ( 8 जुलाई 2021 ) गुजरात में राजकोट निवासी एक युवक ने थ्री-व्हीलर में ही शराब भर ली। इसे ले जाते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। चितलवाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थ्री-व्हीलर में भरी शराब जब्त कर ली। पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि चितलवाना थानाधिकारी खम्माराम के नेतृत्व में टीम ने सेसावा फांटा के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक थ्री-व्हीलर आया, जिसे रूकवा कर जांच की गई। इसमें राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के टीन मिले। पुलिस ने शक्ति सोसाईटी राजकोट (गुजरात) निवासी टेम्पो चालक सुरेशभाई पुत्र नानजी भाई पटेल को अवैध रूप से शराब परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
Chitalwana police station caught the case, youth arreste
JALORE (8 JULY 2021) A youth resident of Rajkot in Gujarat filled liquor in a three-wheeler itself. While carrying it, the police caught him. Chitalwana police arrested the youth and confiscated the liquor loaded in the three-wheeler. Superintendent of Police Shyam Singh said that the team under the leadership of Chitalwana Police Officer Khammaram had put up a blockade near Sesawa Phanta. During this, a three-wheeler came, which was stopped and checked. In this, tins of Rajasthan-made English liquor and beer were found. The police arrested the tempo driver Sureshbhai son Nanji Bhai Patel, resident of Shakti Society Rajkot (Gujarat), for illegally transporting liquor.
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें