संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली - JALORE NEWS
![]() |
Ensure-the-achievement-of-the-set-goals-with-full-dedication-and-sincerity -Dr.-Sharma |
पूर्ण मनायोग व निष्ठा के साथ निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें-डॉ. शर्मा - Ensure the achievement of the set goals with full dedication and sincerity - Dr. Sharma
जालोर ( 22 जुलाई 2021 ) संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के लिए अधिकारी पूर्ण मनोयोग व निष्ठा के साथ कार्य कर आपसी समन्वय से निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें जिससे आमजन को राहत मिल सकें।
संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की प्रगति, लक्ष्य व उपलब्धि को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। डॉ. शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, वर्षा के दौरान पेयजल सप्लाई सुचारू बनाये रखने, क्षतिग्रस्त हैण्डपम्पों की मरम्मत करवाने सहित जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के कोविड मैनेजमेंट के लिए प्रशासन की कार्यकुशलता व भामाशाहों के सहयोग को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर आवश्यक पूर्व तैयारियाँ व दवाईयों की उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में वैक्सीनेशन की प्रगति एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने नर्मदा नहर प्रोजेक्ट पर आधारित एफ.आर., डी.आर एवं ई.आर. प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए बकाया कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने की बात कही। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लंबित कृषि कनेक्शन देने, ढ़ीले विद्युत तारों को दुरूस्त करवाने सहित जिले में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देशित किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, घर-घर औषधि योजना की समीक्षा करते हुए इनकी क्रियान्विति के साथ-साथ प्रभावी मॉनिटरिंग के अधिकरियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अतिवृष्टि/अनावृष्टि की स्थिति के लिए आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी के साथ आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावें।
डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आपसी सामंजस्य के साथ विशेष कार्ययोजना बनाकर घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करें ताकि आमजन को लाभ मिल सकें। उन्होंने उद्यान, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में संभागीय आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी तथा जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में अवगत करवाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार वासु ने पॉवर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
इस मौके पर उपस्थित थे ।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, आहोर उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम, सायला उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी, बागोडा उपखण्ड अधिकारी मृदुला शेखावत, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एस.मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें