रोटरी क्लब, आहोर का चार्टर प्रेजेंटेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह घांची समाज भवन में आयोजित किया - JALORE NEWS
![]() |
Charter-presentation-and-oat-taking-ceremony-of-Rotary-Club-Ahor-organized-at-Ghanchi-Samaj-Bhawan |
रोटरी क्लब, आहोर का चार्टर प्रेजेंटेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह घांची समाज भवन में आयोजित किया - JALORE NEWS
जालौर ( 19 सितंबर 2021 ) रोटरी क्लब, आहोर का चार्टर प्रेजेंटेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह घांची समाज भवन में आयोजित किया गया समारोह में नवगठित रोटरी क्लब आहोर को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा चार्टर प्रदान किया गया साथ ही रोटरी क्लब आहोर के चार्टर अध्यक्ष हनुमानाराम घांची, सचिव धर्मेश सुथार एवं समस्त चार्टर सदस्यों को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्रतिपादित शपथ दिलाई गई ।
रोटरी क्लब आहोर के एडवाइजर महेंद्र कुमार मुणोत ने बताया कि रोटरी क्लब जालौर द्वारा इस वर्ष में पांच नए क्लब खोले गए हैं जिसमें से आहोर क्लब का शपथ ग्रहण एवं चार्टर प्रेजेंटेशन विधिवत रूप से भव्य समारोह के साथ कल आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पीडीजी निर्मल सिंघवी, विशिष्ट अतिथि सहायक प्रांतपाल कांतिलाल मेहता, बीसीएमओ वीरेंद्र हंतानी,उदयपुर क्लब के अध्यक्ष सतीश जैन, पूर्व सहायक प्रांतपाल कानाराम परमार, रोटरी क्लब जालोर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मुणोत के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। समारोह में सर्वप्रथम भगवान् गणपति एवं रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक पॉल हैरिस को दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया, रोटेरियन दयावती चारण ने ईश प्रार्थना प्रस्तुत की साथ ही रोटेरियन विनीता ओझा ने रोटरी के फोर वे टेस्ट को पढ़कर सुनाया। सभी अतिथि गणों का रोटरी क्लब आहोर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं चार्टर सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
क्लब एडवाइजर महेंद्र कुमार मुणोत ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि किसी भी क्लब के लिए चार्टर प्रेजेंटेशन बहुत ही महत्वपूर्ण एवं गौरवशाली क्षण है क्योंकि चार्टर के द्वारा ही क्लब की स्थापना होती है। और रोटरी की नीव आज आहोर में डाली गई है जो भविष्य में बहुत बड़ी इमारत बनेगी।
रोटरी के बारे में जानकारी देते हुए मुणोत ने बताया कि वर्ष 1905 से करीबन 116 वर्ष से रोटरी क्लब विश्व के 230 से भी अधिक देशों में समाज सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, रोटरी ने वैश्विक स्तर पर पोलियो को खत्म करने के लिए बीड़ा उठाया और आज पूरे विश्व से पोलियो का उन्मूलन हो चुका है इसके साथ ही विभिन्न आपदाओं में रोटरी ने तन मन धन से पीड़ित लोगों की सेवा की है अभी वर्तमान में कोरोना काल में भी पूरे विश्व एवं भारत में रोटरी द्वारा रचनात्मक कार्य करते हुए लोगों की जी जान से विभिन्न माध्यमों से सेवा की है, जिसके लिए पूरे विश्व में रोटरी की खूब प्रशंसा हुई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं शपथ ग्रहण अधिकारी पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने रोटरी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, रोटरी द्वारा पूर्व में किए गए अनेकों कार्य एवं वर्तमान में चल रहे सामाजिक सेवा एवं विभिन्न प्रकल्प के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही रोटरी के सदस्य बनने से व्यक्तिगत निर्माण के साथ-साथ व्यवसायिक संबंधों की मजबूती पर प्रकाश डाला, सिंघवी ने बताया कि रोटरी क्लब का चार्टर प्रेजेंटेशन अपने आप में एक ऐतिहासिक विषय है, अगले कई वर्षों के बाद भी रोटरी क्लब आहोर के चार्टर सदस्यों को हमेशा याद किया जाएगा । उन्होंने रोटरी क्लब आहोर को शुभकामना देते हुए समाज सेवा के माध्यम से क्लब अपनी छाप पूरे समाज में छोड़ेगा, ऐसी कामना की।
रोटरी क्लब आहोर के चार्टर अध्यक्ष हनुमानाराम घांची ने उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष बनाए जाने पर समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया । विशिष्ट अतिथि सहायक प्रांतपाल कांतिलाल मेहता ने रोटरी क्लब आहोर को शुभकामनाएं दी एवं रोटरी से सदस्यों को एवं समाज को क्या क्या लाभ प्राप्त हो सकते हैं उसके बारे में अवगत कराया। विशिष्ठ अतिथि बीसीएमओ वीरेंद्र हंतानी ने रोटरी क्लब द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए योगदान को बताया, पूर्व सहायक प्रांतपाल कानाराम परमार ने रोटरी के विभिन्न उद्देश्यों से नए सदस्यों को अवगत कराया साथ ही रोटरी के माध्यम से किस प्रकार से अपने व्यक्तिगत संबंध मजबूत कर सामाजिक स्तर पर आगे बढ़ा जा सकता हैं, उसके बारे में समझाया।
इसके बाद विधिवत रूप से पीडीजी निर्मल सिंघवी एवं सहायक प्रांतपाल कांतिलाल मेहता ने रोटरी क्लब आहोर के समस्त सदस्यों को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्राप्त हुए चार्टर सर्टिफिकेट को सुपुर्द किया एवं नवगठित क्लब के अध्यक्ष हनुमानाराम घांची,सचिव धर्मेश सुथार क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के साथ चार्टर सदस्य मयंक सेठिया, दीपक सोलंकी, पारस सुथार, नटवर सोनी, नरेश कुमार, लीला राजपुरोहित, अशोक कुमार,नरेश माली, भानुप्रताप पटेल, सुरेश राठी को शपथ दिलाई।मंच संचालन नूर मोहम्मद ने किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव धर्मेश सुथार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय गान के पश्चात समारोह को संपन्न किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में क्लब प्रमोटर मोहन पाराशर, नागरिक बैंक के अध्यक्ष नितिन सोलंकी, महावीर इंटरनेशनल के विक्रमसिंह करनोत,रोटरी क्लब जालोर अध्यक्ष तरुण सिद्धावत,सचिव नरेश देवड़ा, पुर्व अध्यक्ष डूंगरसिंह मंडलावत, सदस्य राजू चौधरी,संजय सूंदेशा,उत्तम गहलोत, दयावती चारण,विनीता ओझा,इंदु गोयल,अनिल जीनगर, नुर मोहम्मद उपस्थिति थे।
एक टिप्पणी भेजें