अलीगढ़ जिले से खबर - एंबुलेंस कर्मियों की तत्परता से बची नवजात की जान - JALORE NEWS
![]() |
The-newborn-s-life-was-saved-by-the-promptness-of-the-ambulance-personnel |
अलीगढ़ जिले से खबर - एंबुलेंस कर्मियों की तत्परता से बची नवजात की जान - JALORE NEWS
अलीगढ़, ( 19 सितंबर 2021 ) ब्लाक इगलास में रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी कमलेश का प्रसव रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास में हुआ । प्रसव पश्चात नवजात शिशु की हालत बिगड़ती देख प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार बच्चे को 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा महिला चिकित्सालय के (एसएनसीयू) में रेफर कर दिया गया। वहां पर भी बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए 20 से 25 मिनट के बाद एंबुलेंस के प्रभारी ने 108 एंबुलेंस द्वारा जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ।
जिला प्रोग्राम मैनेजर अरशद खान ने बताया बच्चे को सांस लेने में सबसे ज्यादा दिक्कत थी। इसलिए रविवार शाम को बच्चे को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ विभाग के सहयोग से रेफर किया गया और अब बच्चे की स्थिति पहले से काफी ठीक है । इस दौरान एंबुलेंस कर्मियों की तत्परता से ही नवजात की जान बचाई जा सकी।
एंबुलेंस प्रभारी अरशद खान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 108 की 33 एंबुलेंस, 102 की 43 व एएलएस 03 एंबुलेंस उपलब्ध है । इसकी सुविधा सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है । इसमें गर्भवती को सरकारी अस्पताल पर प्रसव कराने की जिम्मेदारी लाने व ले जाने की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मी कोरोना काल में अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ काफी अच्छे से बखूबी निभाई है। एंबुलेंस कर्मी नवजात की जान बचाने के लिए कमजोर वर्ग के परिवार वालों की भरपूर मदद कर रहे हैं ।
जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान 108 एंबुलेंस कर्मियों ने 108 कॉल सेंटर पर मौजूद डॉक्टर राकेश की मदद लेकर नवजात की स्थिति के बारे में जानकारी दी और उनसे सलाह लेकर बच्चे को उचित दवाइयां एवं ऑक्सीजन दी । इस दौरान एंबुलेंस कर्मियों ने जी जान से बच्चे की मदद की । एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) माखनलाल एवं पायलट मनवीर सिंह ने सराहनीय कार्य किया । 108 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि इन दोनों एंबुलेंस कर्मियों को इनके कुशल कार्य हेतु संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें