बालोतरा के पत्रकार पंवार का हृदय गति रुकने से निधन, पत्रकारों में शोक की लहर - JALORE NEWS
Panwar-said-goodbye-to-the-world-at-the-age-of-just 35 |
पंवार महज 35 वर्ष की उम्र में दुनिया से अलविदा कह गए - Panwar said goodbye to the world at the age of just 35
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर ( 14 अक्टूबर 2021 ) बालोतरा के युवा पत्रकार भगाराम पंवार का कल रात हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। महज 35 वर्ष की उम्र में दुनिया से अलविदा कह गए। बालोतरा में बीते 6-7 वर्षो से कर रहे पत्रकारिता उन्होंने दैनिक तरुण राजस्थान से शुरुआत करने वाले पंवार कई संस्थाओं में बतौर पत्रकार रहे। चार साल पूर्व वो दैनिक जलतेदीप परिवार से जुड़े थे। लेखनी के धनी, सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्ति का इस तरह चले जाना हतप्रभ कर गया। बताया गया है कि रात को उन्हे गैस की शिकायत हुई, जिस पर वे पत्नी के साथ अस्पताल गए वहां ईसीजी जांच करवाई गई। इस बीच दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके निधन से बालोतरा के पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उनके आत्मशांति की प्रार्थना की।
एक टिप्पणी भेजें