विधुत पोल की आड़ में रास्ते की भूमि पर हो रहा है अतिक्रमण - JALORE NEWS
Action-is-not-being-taken-even-after-informing-the-Gram-Panchayat |
ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी नही हो रही है कार्रवाई - Action is not being taken even after informing the Gram Panchayat
जालौर ( 19 दिसम्बर 2021 ) उम्मेदाबाद में ग्राम पंचायत क्षेत्र के धोराढाणी में मेघवालो के वास में आम रास्ते की भूमि पर विधुत पोल की आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा है।जबकि ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी उदासीनता बरती जा रही है।जिसके कारण अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार धोराढाणी में मेघवालो के वास में डिस्कॉम विधुत पोल आया हुआ है।जो आम रास्ते की भूमि पर स्थित है।जिस पर पड़ोसी मकान मालिक ने कंटीली झाड़ियो की बाड़ बनाकर अतिक्रमण करना शुरु कर दिया। जिसकी मोहल्लेवासियों ने पूर्व मे ग्राम पंचायत को अवगत कराया था।लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई।
जिसके बाद धीरे-धीरे अतिक्रमी ने चार दीवारी का निर्माण करना शुरू कर दिया।जिसकी भी ग्राम पंचायत को शिकायत की गई है।लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने कोई कदम नही उठाया।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि अतिक्रमण से आम रास्ते की जमीन की चौड़ाई कम हो रही है।जिसके कारण आवागमन में भी दिक्कतें झेलनी पड़ेगी।मोहल्लेवासियों ने ग्राम पंचायत के खिलाफ आक्रोश जताया है।उनका कहना है कि ग्राम पंचायत सबकुछ जानकर भी कुछ नही कर रही है।
इनका कहना है
आज रविवार है। में स्टाफ को भेजता हु।अतिक्रमण की जानकारी लेता हूं।
एक टिप्पणी भेजें