अवैध बजरी खनन से भरे 03 ट्रैक्टर मय ट्रौली जब्त एग्रीकल्चर - JALORE NEWS
03-tractors-loaded-with-illegal-gravel-mining-confiscated-agriculture |
अवैध बजरी खनन से भरे 03 ट्रैक्टर मय ट्रौली जब्त एग्रीकल्चर - JALORE NEWS
जालोर ( 18 जनवरी 2022 ) सरत नदी में से अवैध बजरी खनन कर सरहद चुरा में परिवहन करते हुये पाये जाने पर 3 ट्रैक्टर जब्त किया ।
हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा अवैध बजरी खनन के सम्बंध में पारित आदेश की पालना सुनिश्चित करने के सम्बंध में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर एवं हिम्मतसिंह चारण वृताधिकारी वृत्त , जालोर के सुपरविजन में तेजूसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी बागरा के नैतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.01.2022 को सरत नदी में से अवैध बजरी खनन कर सरहद चुरा में परिवहन करते हुये पाये जाने पर
1. ट्रैक्टर आईस नम्बर RJ16 RA 9714 मय अवैध बजरी खनन से भरी ट्रोली को चालक अनोपपुरी पुत्र कानपुरी , जाति गोस्वामी , उम्र 20 वर्ष , निवासी चुरा ,
2. ट्रैक्टर फार्मट्रेक नम्बर RJ16 RB 8375 मय अवैध बजरी खनन से भरी ट्रोली को चालक गोपाल पुत्र सकुआराम , जाति भील , उम्र 20 वर्ष , निवासी चुरा व
3. ट्रैक्टर आईसर नम्बर RJ16 RB 2422 अवैध बजरी खनन से भरी ट्रोली को चालक हरिसिंह पुत्र माधुसिंह जाति राजपुत , उम्र 24 वर्ष , निवासी चुरा पुलिस थाना बागरा के कब्जा से धारा 207 एम . वी . एक्ट में जब्त कर पुलिस थाना बागरा के परिसर में सुरक्षार्थ खड़े करवाये जाकर सूचना अभियन्ता खि विभाग , जालोर को दी गई ।
कार्यवाही पुलिस टीम : - थानाधिकारी तेजुसिह . राजाराम हैडकानि , भजनलाल कानि , सांवलाराम कानि , ओमप्रकाश कानि , जयन्तीलाल कुंदनलाल कानि पुलिस थाना बागरा |
एक टिप्पणी भेजें