भाजपा नगर मंडल जालोर द्वारा अलवर में दिव्यांग बालिका के साथ हुए बलात्कार की घटना के विरोध में राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
Memorandum-submitted-against-the-incident-with-a-disabled-girl-in-Alwar |
भाजपा नगर मंडल जालोर द्वारा अलवर में दिव्यांग बालिका के साथ हुए बलात्कार की घटना के विरोध में राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालोर ( 18 जनवरी 2022 ) भाजपा प्रदेश नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय राजस्थान के नाम जरिये उपखण्ड अधिकारी महोदय चंपालाल जीनगर जालोर को अलवर में बालिका के साथ हुई बलात्कार की घटना में अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने व राज्य में हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के क्रम में ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया कि अभी हाल में अलवर की एक नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ हुई भयानक घटना के साथ पुरा राज्य ही नहीं बल्कि देशभर में आमजन सकते में आ गये है । इस तरह की घटना होना राजस्थान जैसे राज्य के लिये शर्मशार करने वाली घटना है । उक्त घटना को हुये कई दिन होने के बावजूद अभी तक पीडिता के साथ न्याय नहीं हो रहा है न ही अपराधियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही हुई है ।
लगता है कि उन लोगो पर राज्य सरकार का हाथ है इसलिये अलवर पुलिस द्वारा अभी तक न तो उन्हे गिरप्तार किया गया है न ही उनकी पहचान की जा रही है । पीडिता के साथ अभी भी राज्य सरकार द्वारा अन्याय किया जा रहा है । ऐसी घटना का होना हमारे लिये शर्मशार करने वाली है । जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से ऐसी घटना की पुर्नावर्ति होने की पूर्ण संभावना भी होती है । ऐसे में अपराधियों के हौसले बढते है जिसके कारण घटना करने की हिम्मत करते है ।
ऐसे अपराधियों के विरूद्ध तुरन्त ठोस कार्यवाही कर उन्हे दण्डित किया जाना उचित होता है ताकि ऐसी घटना करने से पहले ही ऐसे मानसिकता वाले लोग डरे जिससे राज्य में बच्चीयों के साथ ऐसी घटना न हो सके।परन्तु राज्य सरकार ऐसी बलात्कार की घटना को रोकने में नाकाम रही है पुरे राज्य में केवल जनवरी माह में ही कई घटनाऐ घटीत हुई है । पुरे राज्य में हर रोज बालिकाओं व औरतों के साथ बलात्कार योन शोषण की घटनाऐं बढ़ रही है ।
जिसे राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा रोका नहीं जा रहा है बल्कि ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने के कारण उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही तक नहीं हो रही है । पुरे राज्य की आम जनता ऐसी हो रही घटना से बहुत ही डरी व सहमी है । कभी भी किसी के साथ उक्त घटना हो सकती है परन्तु राज्य सरकार द्वारा ऐसी घटनाओं को रोकने के बजाये भष्ट्राचार में व्यस्त है । जिस लिये ऐसी सरकार को बर्खास्त करना ही उचित है तथा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागु कर ऐसी घटनाओं को तुरन्त रोकने हेतु कोई ठोस कार्यवाही की जानी अति आवश्यक है ।
शनिवार को भी जालोर के सांचौर क्षेत्र में देय व्यपार की मांग करने पर उसका विरोध करने पर दलित औरत को कुछ लोगो ने कुचल कर मार डाला । ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु राज्य सरकार पूर्ण रूप से नाकाम हो गई है । अतः माननीय महामहिम महोदया से अनुरोध है कि तुरन्त प्रभाव से ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागु करने की कार्यवाही अमल में लाई जावे तथा अलवर में हुई घटना की तुरन्त निष्पक्ष जांच कर अपराधियों को गिरप्तार कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के आदेश प्रदान करावे । भारतीय जनता पार्टी जालोर नगर मण्डल उक्त घटनाओं की भारी निन्दा करते है तथा ऐसे अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावे ऐसी आशा भाजपा महामहिम से करते है ।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी नगर परिषद उपसभापति अंबालाल व्यास , जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत , ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष , ओबाराम देवासी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया , जिला कार्यालय प्रभारी हरिश राणावत , जिला मंत्री सुशीला सैन , नगर उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर , रवि सोलंकी , घनश्याम देवासी , एस सी मोर्चा जिला महामंत्री मनोहर राणा , ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष जोगेश सैन , भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिलीप भट्ट , एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष पिंटू जीनगर , किसान मोर्चा नगर महामंत्री चतराराम गहलोत , भीखाराम प्रजापत , हेमेंद्रसिंह बगेड़िया , मुकेश राजपुरोहित , भूरसिंह देवकी , संजय बोराणा , नरसीराम सुथार , घनश्याम सुंदेशा , गीता मीणा पारस बारूपाल , ओमप्रकाश मेघवाल , उत्तम गहलोत , प्रकास खत्री , किरण गर्ग सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें