कोविड के नये वैरियंट ओमिक्रोम के संक्रमण को रोकने हेतु शहर में निशुल्क मास्क वितरण व सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव - JALORE NEWS
Free-mask-distribution-and-spraying-of-sodium-hypochloride-in-the-city |
कोविड के नये वैरियंट ओमिक्रोम के संक्रमण को रोकने हेतु शहर में निशुल्क मास्क वितरण व सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव - JALORE NEWS
जालोर ( 18 जनवरी 2022 ) महामारी की तीसरी लहर के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण में निरन्तर वृद्धि के मद्देनजर, पिछले कुछ दिनों से शहर में कोविड के नये वैरियंट ओमिक्रोम से संक्रमण के लगातार बढते मामलों की रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाईन जारी कर दिशा निर्देश जारी किये गये है।
जिसकी पालना में आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि कोविड के नये वैरियंट ओमिक्रोम के संक्रमण के लगातार बढते मामलों की रोकथाम एवं बचाव महामारी सतर्क-सावधान जन अनुशासन जागरूकता को लेकर
नरेन्द्र परिहार प्रबंधक नगर परिषद जालोर के नेतृत्व में शहर में अस्पताल सर्किल से हरिदेव जोशी सर्किल तक दुकानद्वारों, ठेलेवालो व बिना मास्क घुमने वाले लोगों को समझाकर निःशुल्क मास्क वितरण किये गये तथा आमजन को मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना वसूल करने की हिदायत दी गई।
साथ ही आमजन को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए अपील की जा रही हैं।
स्वास्थ्य निरीक्षक महिपाल सिंह चारण ने बताया कि शहर में कोविड केस बढने पर शहर के मुख्य बाजार व मार्ग एवं हरिजन बस्ती में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव करवाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पीराराम कनिष्ठ लिपिक, एसबीएम प्रभारी हरिश गहलोत, लता वैष्वण, हीरालाल इत्यादि उपस्थित रहे। आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद जालोर द्वारा शहर में कोविड की रोकथाम व बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान शहर में निरन्तर चलाया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें