जालौर जिला मुख्यालय पर RMSRU जालोर कार्यकरणी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई - JALORE NEWS
Rajasthan-Medical-and-Sales-Representative-Union-District-Jalore |
जालौर जिला मुख्यालय पर RMSRU जालोर कार्यकरणी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई - JALORE NEWS
जालोर ( 18 जनवरी 2022 ) जालौर जिला मुख्यालय पर RMSRU जालोर कार्यकरणी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई l बैठक में 19 जनवरी 2022 को पूरे भारत में दवा प्रतिनिधियों की अखिल भारतीय हड़ताल को लेकर चर्चा की गई | हड़ताल पर रहकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदशन करेगे जिसमे सभी दवा प्रतिनिधि रहेंगे साथ । सभी दवा प्रतिनिधि श्रम कानूनों को बदलाव से बचाने के लिए इस हड़ताल का हिस्सा जरूर बने व हड़ताल में शामिल हो इसको लेकर चर्चाएं की गई |
साथ मे कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ।
जनवरी 2022 से जालोर यूनियन की सदस्य राशि देने
सभी कंपनी के MR साथी को मैनेजमेंट से नोटिस मंगाना व यूनियन साथी के नोटिस पूछने पर बताना अनिवार्य होगा | 19 जनवरी को सभी साथी जालौर जिला मुख्यालय पर हड़ताल के बाद मे जालौर मुख्यालय पर एक स्नेह मिलन कार्यक्रम व क्रिकेट मैच रखा जाएगा । 19 जनवरी को कार्यकरणी का नवीनीकरण किया जाएगा
बैठक सभी फैसले कमिटी सदस्यो की अगुवाई में सर्वसम्मति लिए गए
जिसमें पी बी सैन करङा,महेंद्र माली, चेतन वैष्णव ,प्रभुराम गोयल, किरताराम चौधरी, कुलदीपसिंह राव, विक्रमसिंह राव, उमेदसिंह राव, प्रेमसिंह राव आदि दवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें