कारोला गांव में हुई वृद्धा की हत्या का पर्दाफाश - JALORE NEWS
2-accused-of-murder-arrested |
हत्या के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - 2 accused of murder arrested
जालोर ( 18 जनवरी 2022 ) सांचौर में बुजुर्ग महिला पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपियों ने अनैतिक कार्य के लिए लड़की की डिमांड की थी । डिमांड पूरी नहीं होने पर नाराज होकर बुजुर्ग पर गाड़ी चढ़ा दी थी , जिससे उसकी मौत हो गई । दोनों आरोपी एक ही गांव के है । पुलिस ने डावल निवासी दिनेश कुमार गोदारा और ने भगाराम साहू को गिरफ्तार कर लिया ।
हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा दिनांक 15.01.2022 को गांव कारोला में पिकअप ट्रोला से कुचलकर हुई वृद्धा की हत्या के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दशरथसिंह एएसपी सांचोर के सुपरविजन में रूपसिंह सीओ सांचोर व प्रवीण कुमार थानाधिकारी सांचोर मय जाब्ता द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंच घायल राजीदेवी के उचित उपचार हेतु आगे रेफर करवाया गया | ईलाज के लिए ले जाते समय मार्ग में घायल राजदेवी की मृत्यु हो गई प्रकरण में गहन अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यों एवं प्रयासों के आधार पर अभियुक्तगण
आरोपी
1. दिनेश पुत्र रूपाराम विश्नोई व
2. सुखराम उर्फ भगाराम पुत्र भीयाराम विश्नोई , निवासीयान लालासर डावल को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई
।
अभियुक्तों द्वारा उक्त वारदात करना कबूल करने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप ट्रोला जब्त किया गया । अब तक के अनुसंधान से अभियुक्त दिनेश एवं सुखराम उर्फ भगाराम घटना की रात्रि को अवैध कार्य हेतु मृतका के घर पर गये तथा वहाँ पर इनका मोबाईल गिर जाने से इनके द्वारा मृतका राजदेवीं से मोबाईल मांगा जो नहीं मिलने पर पिकअप ट्रोला से मृतका राजीदेवी को जान - बूझकर कुचलकर हत्या करना पाया ।
एक टिप्पणी भेजें