हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू- काबावत - JALORE NEWS
Bahujan-Premier-League-2-concludes-Junibali-Seniors-won-the-title |
बहुजन प्रीमियर लीग-2 का समापन, जुनीबाली सीनियर्स ने जीता खिताब - Bahujan Premier League 2 concludes, Junibali Seniors won the title
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालोर ( 5 जनवरी 2022 ) भीनमाल में स्थानीय शिवराज स्टेडियम में बहुजन स्पोर्ट्स डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन जालोर के तत्वावधान में आयोजित छ: दिवसीय बहुजन प्रीमियर लीग सीजन-2 का समापन समारोहपूर्वक हुआ।
नगरपालिका भीनमाल के युवा पार्षद प्रकाश काबावत मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित थे। वही सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश हेंगड़े ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के नाते सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष बादल भाई वाल्मीकि, अधिवक्ता दिनेश कुमार हेंगड़े, पूर्व सरपंच भोपाराम, उप सरपंच घेवाराम पारीक, युवा व्यवसाई पारस पारंगी, दशरथ सोनी व महेंद्र कुमार भाटी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रकाश काबावत ने कहा कि हार जीत खेल के दो पहलु होते हैं। खिलाड़ियों को हार जाने पर निराश न होकर पुन: जीतने की चेष्ठा रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो खेलता है उन्ही की हार जीत होती है। उन्होंने बहुजन प्रीमियर लीग-2 को सफल बनाने हेतु आयोजकों व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। दिनेश हेंगड़े ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल को नियमित खेलना चाहिए, खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बादल वाल्मीकि ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से भाईचारे व एकता बढ़ती है। ओखाराम बोस ने कहा कि बहुजन समाज मे भामाशाहों की कोई कमी नही है। इस प्रकार के आयोजन प्रतिवर्ष होने चाहिए।
प्रतियोगिता प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 27 टीमों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। निर्णायक मुकाबला जूनीबाली सीनियर्स व बजंरगी तालियाणा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तालियाना ने निर्धारित 10 ओवर में 85/7 रन बनाए। महबुब खान ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। जूनीबाली की टीम ने आसानी से 8.3 ओवर में 5 विकट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार जूनीबाली ने बहुजन प्रीमियर लीग-2 का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के हीरो-
रविन्द्र रोहिण ने बताया कि मेन ऑफ द सीरीज का खिताब गोरधनराम जुनीबाली को मिला। वही मेन ऑफ द मैच का खिताब हुसैन खान जूनीबाली, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पांचाराम राणा करड़ा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राणेखान जूनीबाली, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण घेवाराम पारीक मालवाड़ा, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करीमखान तालियाणा, सर्वश्रेष्ठ निर्णायक प्रवीण एम्पावत वाटेरा, सर्वश्रेष्ठ थर्ड अंपायर टीकमाराम भाटी खानपुर, सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटर का खिताब फजल वर्मा वाड़ाभाड़वी को प्रदान किया गया। स्कोरर की भूमिका सुरेश परमार व अर्जुनकुमार भीनमाल ने निभाई।
समारोह में इनकी रही उपस्थिति-
इस अवसर पर गणपतलाल पंचाल, शैतान पंचाल, विक्रम राठौड़, भरत कुमार, दिनेश कुमार विरोल, जयंतीलाल तालियाणा, श्रवण कुमार गर्ग जूनीबाली, मदनलाल भाटी, लाखाराम बोस जुंजाणी, फूलाराम, दिनेश कुमार परमार, जेपी गजीपुरा, केके परमार, मुस्ताक खान, रजाक खान, याकूब खान, आवेश खान, मदनलाल, गेबाराम सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें