मेरी पंचायत होगी टीबी मुक्त , हम सब ने ठाना है, टीबी रोग मिटाना है - JALORE NEWS
my-panchayat६will-be-TB-free |
मेरी पंचायत होगी टीबी मुक्त।। हम सब ने ठाना है, टीबी रोग मिटाना है - JALORE NEWS
जालोर ( 5 जनवरी 2022 ) चिकित्सा विभाग की ओर से आजदी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया की राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्षय रोग के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम 3 जनवरी से प्रारंभ किए गए है। यह अभियान 3 जनवरी से 9 जनवरी तक चलाया जायेगा।
इन जन जागरूकता कार्यक्रम में धर्म गुरुओं की जागरूकता सभा, मेरी पंचायत होगी टीबी मुक्त सभा, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों का आयोजन कर समुदाय को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
क्षय पर्यवेक्षक सुरेश राठौर ने बताया की इसी संदर्भ में आज सायला के बाकरा ग्राम पंचायत में मेरी पंचायत टीबी मुक्त सभा का आयोजन सरपंच भेरू सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमे चिकित्साधिकारी डॉ अल्का ने क्षय रोग के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया की लगातार खांसी, बुखार, भूख ना लगना, लगातार वजन कम होना, बलगम में खून आना आदि लक्षण यदि दिखाई दे तो वो लक्षण क्षय यानी टीबी रोग के हो सकते है। टीबी रोग की जांच जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक केंद्र पर निशुल्क की जाती है साथ ही अत्याधुनिक मशीन सीबीनाट तथा ट्रूनाट द्वारा भी टीबी एवं गंभीर टीबी का निदान किया जाता है, जिले में टीबी क्लिनिक जालोर, सीएचसी सांचौर, सीएचसी भीनमाल एवं सीएचसी सायला ने नाट मशीन द्वारा जांच की जा रही है।
टीबी का इलाज संभव
डा अल्का ने बताया की टीबी के इलाज लाईलाज बीमारी नहीं हैं, नियमित उपचार से टीबी को मिटाया जा सकता है। डॉट्स उपचार पद्धति से टीबी का इलाज संभव है। सभी राजकीय चिकित्सा संस्थाओं पर टीबी का ईलाज नि: शुल्क उपलब्ध है।
साथ ही सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक टीबी रोगी को उपचार के दौरान 500 रुपए की पोषण राशि प्रतिमाह दिए जाते है।
टीबी आरोग्य साथी एप
टीबी रोगियो के लिए टीबी आरोग्य साथी एप बहुत मददगार साबित हो रहा है टीबी रोगी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस एप के माध्यम से अपने उपचार सबंधित जानकारी, नजदीकी चिकित्सा संस्थान की जानकारी, निक्षय पोषण योजना की जानकारी, पोषण संबंधित एवं अन्य जानकारी घर बैठे टीबी आरोग्य साथी एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर मेल नर्स द्वितीय भीमाराम कलबी, लैब टेक्नीशियन शम्भु राम देवासी, पंचायत सहायक अमर दास, वरदाराम एवं वार्ड पंच, कई ग्रामवासी उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें