चाईनीज मांझे की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध - JALORE NEWS
Ban-on-sale-and-use-of-Chinese-manja |
चाईनीज मांझे की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध - JALORE NEWS
जालोर ( 12 जनवरी 2022 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा आदेश जारी कर चाईनीज मांझे ( सिंथेटिक/प्लास्टिक मांझे) की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से प्राप्त पत्र के अनुसरण में मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी, शुक्रवार को एवं कोरोना/ऑमिक्रॉन संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में चाईनीज मांझे से बालको के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने एवं परिशांति बनाए रखने के लिए धातु मिश्रित चाईनीज मांझे (ंसिंथेटिक/प्लास्टिक मांझे) की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
Ban on sale and use of Chinese manja - JALORE NEWS
JALORE (January 12, 2022) District Collector Namrata Vrishni has issued an order banning the sale and use of Chinese manjha (synthetic/plastic manjha).
District Collector Namrata Vrishni said that in pursuance of the letter received from the Rajasthan State Commission for Protection of Child Rights, Makar Sankranti festival on January 14, Friday and keeping in mind the corona/omicron infection, in the district to prevent accidents with children from Chinese manjha. The sale and use of metal-mixed Chinese manjha (synthetic/plastic manjha) is banned in order to further maintain peace.
एक टिप्पणी भेजें