पहले दिन बडी कार्यवाही - 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
Big-action-on-the-first-day-04-accused-arrested |
पहले दिन बडी कार्यवाही - 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 27 जनवरी 2022 ) पुर्व जालोर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह का तबादला के बाद भीनमाल में पदभार करते हूआ कुर्सी की कमान संभालने के बाद मे पहली ही दिन में दंबग वर्तमान थानाधिकारी भीनमाल में बडी कार्यवाही शुरूआत किया । वहीं जालोर में अपराधी में डर पैदा करने वाले ने लंम्बे समय तक जालोर जिला मुख्यालय पर कोटवाली का कार्यालय में अपनी सेवा ईमानदारी से करने के बाद 21 जनवरी को देर रात्रि का तबादला कर दिया गया था । अब भीनमाल में कार्यभार संभार रहा है ।
1.38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया कार्यवाही के साथ 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार । हर्ष वर्धन अग्रवाला , जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशन में संजीवनी योजना ( नशा मुक्ति जागरूकता अभियान ) के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थ के नशेडियों , तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही कर दिनांक 26.01.2022 को सरहद कुशलापुरा में एक स्वीफ्ट कार रुकवाकर चैक किया तो कार में सवार चार युवकों
1. दिलेरसिंह ( पंजाब ) ,
2. सतनामसिंह ( हरीयाणा ) ,
3. सुखचयन सिंह ( हरियाणा ) व
4. जितेन्द्रसिंह निवासी दासपां
की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 1.38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाई गई । अवैध स्मैक जब्त कर चारों मुलजिमानों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया तथा कार को जब्त किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें