रेवतडा में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई - JALORE NEWS
Maharana-Pratap-s-death-anniversary-celebrated-in-Revtada |
रेवतडा में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई - JALORE NEWS
जालोर ( 19 जनवरी 2022 ) सायला तहसील के रेवतडा स्थित महाराणा प्रताप के चोक पर बुधवार को उनकी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एव दीपक प्रर्वजन कर याद किया गया। । ठाकुर साहब भगवत सिंह जी ने बोर्ड पर माल्यार्पण करने के बाद उनकी जीवन गाथा पर चर्चा किया।
कहा कि महाराणा प्रताप शौर्य और साहस के प्रतिक थे। राजस्थान के इतिहास में महाराणा प्रताप के शौर्य की गूंज आज भी जिंदा है। भारत भूमि के इस वीर सपूत को आज फिर याद किया जा रहा है, वजह है महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि। सोशल मीडिया पर भी आज महाराणा प्रताप को याद किया जा रहा है। जहां उनकी पुण्यतिथि पर लोग उनकी शौर्य गाथा को याद कर रहे हैं। वहीं लोग राजस्थान भूमि के इस सपूत को याद कर भी गर्व महसूस कर रहे हैं।
हरि सिंह उहड राठौड़ ने माल्यार्पण कर कहा कि महाराणा प्रताप एक ऐसे महान योद्धा और युद्ध रणनीति में कुशल राजा थे, जिन्होंने बार-बार मुगलों के हमले से मेवाड़ और मेवाड़ की जनता की रक्षा की. उनके सामने कितनी ही विकट परिस्थितियां आईं, लेकिन उन्होंने कभी अपना सिर दुश्मन के सामने नहीं झुकाया
नकुल सिंह रेवतडा ने अपने संबोधन करते हुए कहां कि महाराणा प्रताप के शौर्य की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है. उनके पराक्रम का लोहा खुद अकबर ने भी माना था जोकि उस समय पूरे भारत को अपनी मुट्ठी में करने का ख्वाब देखता था.
दशरथ सिंह राठोड ने अपने संबोधन करते हुए कहां कि महारणा प्रताप किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि अपने देश के हर वर्ग के हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मातृभूमि के लिए तत्पर थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ठाकुर साहब भगवत सिंह हरि सिंह महेंद्र सिंह चेतन सिंह दशरथ सिंह सुरेंद्र सिंह मेहर सिंह हरिशंकर पुरोहित सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें