RMSRU जालोर यूनियन के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल किया ओर अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन - JALORE NEWS
One-day-strike-by-RMSRU-Jalore-union |
RMSRU जालोर यूनियन के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल किया ओर अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 19 जनवरी 2022 ) जालोर जिले मुख्यालय पर बुधवार दिनांक 19 जनवरी को आरएमएसआरयू जालोर यूनियन के द्वारा सभी ने एफएमआरएआई के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में पूरे भारत के मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव हड़ताल किया गया ।
बुधवार हड़ताल के दिन सुबह 10.15 बजे सभी राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के साथियो की सोनगरा उद्यान में बैठक आयोजित हुई । जिसमे बताया कि बैठक में अपने अधिकारों की 16 सूत्रीय मांगों के बारे में सभी साथियो को जानकारी दी गई। तद्पश्चात सभी आरएमएसआरयु जालोर यूनियन के साथीयो द्वारा मिलकर कलेक्टर पहुचंकर प्रधानमंत्री व श्रममंत्री के नाम कलेक्टर जालोर को 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा , ज्ञापन मे बताया कि दवाओं के दाम कम करे। दवाओं व चिकित्सक , उपकरणों पर लागू GST वापस लो। सभी सरकारी चिकित्सालयों में जरूरी दवाइया उपलब्ध करावे। सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज एक्ट 1976 को बहाल कर सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करो। सभी सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बनाकर लागू करे। महिला मेडिकल रिप्रजेंटेटिवजो के लिए 6 माह का मातृत्व अवकाश घोषित करो। डाटा प्रोटेक्शन बिल में पुट्टूस्वामी समिति द्वारा परिभाषित निजता के अधिकार को सुनिश्चित करे न्यूनतम वेतन 26000 घोषित करो साथ अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपा गया । जिसमे ज्ञापन देने आए RMSRU जालोर यूनियन के लीडर पी बी सेन करड़ा, महेंद्र माली, रतनसिंह लोदराऊ ,चेतन वैष्णव, प्रभुराम गोयल, हिमतसिह जोधा,हितेश सोलंकी, कुलदीप राव,नरेश प्रजापत, राकेश बालोटिया,हरिराम पुरोहित रतनाराम,अनिल महेश्वरी, मुकेश,उमेदसिह,दिनेश खत्री,ललितपुरी,भूपेंद्र सिंह,नरेश, मुकेश,भेरूसिंह,मनोज,अनिल माली,विक्रमसिंह राव, विक्रमसिंह राजपुरोहित, किरताराम चौधरी,प्रेमसिंह,रविंद्रसिंह,दिनेश सुन्देशा,दिनेश प्रजापत, मंगल सुन्देशा,महेंदसिह,जितेंद्र सुथार,राजेन्द्र कुमावत, अवधेश तिवारी सहित कई यूनियन सदस्य शामिल रहे।
इन मुद्दों की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गयी
( 1 ) दवाओं के दाम कम करे।(
2 ) दवाओं व चिकित्सक
( 3 ) उपकरणों पर लागू GST वापस लो।
( 4 ) सभी सरकारी चिकित्सालयों में जरूरी दवाइया उपलब्ध करावे।
( 5 ) सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज एक्ट 1976 को बहाल कर सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करो।
( 6 ) सभी सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बनाकर लागू करे।
( 7 ) महिला मेडिकल रिप्रजेंटेटिवजो के लिए 6 माह का मातृत्व अवकाश घोषित करो।
( 8 ) डाटा प्रोटेक्शन बिल में पुट्टूस्वामी समिति द्वारा परिभाषित निजता के अधिकार को सुनिश्चित करे न्यूनतम वेतन 26000 घोषित करो साथ अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपा गया ।
एक टिप्पणी भेजें