जवाई बांध पुनर्भरण योजना लागु करवाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा - आहोर विधायक - JALORE NEWS
Regarding-implementation-of-Jawai-Dam-recharge-scheme |
जवाई बांध पुनर्भरण योजना लागु करवाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा - आहोर विधायक - JALORE NEWS
जालोर ( 19 जनवरी 2022 ) जालोर जिले मुख्यालय पर आहोर लोकप्रिय विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सिरोही के जोयला पिकअप वियर (जोयला एनीकट) के कार्य को निरस्त करवाने तथा जवाई बांध पुनर्भरण योजना लागु करवाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ,
ज्ञापन सौपा में बताया कि सिरोही के जोयला पिकअप वियर (जोयला एनीकट) के कार्य को निरस्त करवाने तथा जवाई बांध पुनर्भरण योजना लागु करवाने को लेकर क्षेत्र के सरपंचगणों व जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के साथ में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,
जिसमें जनहितैषी विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार व प्रशासन जालोर जिले के हित में जोयला डायवर्जन के कार्य को निरस्त नही करती हैं तो हम सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी,
इस दौरान महिपालसिंहजी चारण, जिला परिषद प्रतिनिधि नरपतसिंहजी बिजली, भाद्राजून मण्डल अध्यक्ष शैतानसिंहजी नोरवा ,बागरा मण्डल अध्यक्ष जवानारामजी सुथार, वनेसिंहजी मिठड़ी ,जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अनोपसिंहजी सामुजा, शंकरदानजी चारण, एडवोकेट मंगलसिंहजी,जेठूसिंहजी मांगलिया, समुंद्रसिंहजी कोराणा, सरपंच सुजारामजी प्रजापत, सरपंच शक्तिसिंहजी रामा, सरपंच खेतसिंहजी शखवाली,
सरपंच दिनेशसिंहजी थांवला, सरपंच केशरसिंहजी दयालपुरा, सरपंच मोहनसिंहजी चवरछा, सरपंच पीरारामजी देवासी भवरानी, सरपंच मीठालालजी भेसवाड़ा, सरपंच लखमारामजी नोसरा, सरपंच दीपकजी मेघवाल गुडाबालोतान, सरपंच दिनेशजी चुंडावत चरली, सरपंच मगनलालजी उण, सरपंच जयन्तीलालजी जोड़ा, भोपालसिंहजी, राजूसिंहजी व भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें