दिल्ली - जयपुर एनएच पर 19 परियोजनाओं का लोकार्पण - शिलान्यास 50 राज्य मार्ग जल्द घोषित हों नेशनल हाईवे - मुख्यमंत्री JALORE NEWS
Dedication-of-19-projects-on-Delhi-Jaipur-NH-Foundation-stone-to-be-announced-soon |
दिल्ली - जयपुर एनएच पर 19 परियोजनाओं का लोकार्पण - शिलान्यास 50 राज्य मार्ग जल्द घोषित हों नेशनल हाईवे - मुख्यमंत्री JALORE NEWS
जयपुर ( 09 मार्च 2022 ) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सड़कें सामाजिक एवं आर्थिक विकास का आधार हैं । राज्य सरकार इसी सोच को ध्यान में रखकर प्रदेश में सड़कों के विकास को प्राथमिकता दे रही है । हमारा प्रयास है कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य सड़कों का तेजी से विकास हो । इसी उद्देश्य से बीते तीन साल में 18 हजार करोड़ रूपये की लागत से 42 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों के विकास के काम किए गए हैं । राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के तहत 4 हजार 500 किलोमीटर लम्बी सड़कें बनाई गई हैं । वर्ष 2022-23 के बजट में हमारी सरकार ने सड़कों के विकास के लिए 5 हजार 133 करोड़ रूपये से अधिक का प्रावधान किया है ।
गहलोत बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली - जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1407 करोड़ रूपये की लागत से 19 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने कहा कि गडकरी के निर्देशन में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण को गति मिली है और इस दिशा में अच्छा काम हो रहा है । उन्होंने श्री गडकरी से अनुरोध किया कि वे राज्य के 50 राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने से सम्बन्धित लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी प्रदान कराएं ।
इससे प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी और इन सड़कों से जुड़े क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा । गहलोत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में जेएनएनयूआरएम की तर्ज पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने की योजना बनाने की दिशा में पहल करें । इससे महानगरों में वाहनों से फैल रहे प्रदूषण की समस्या को कम करने में भी मदद मिलेगी और ईंधन की बचत हो सकेगी । मुख्यमंत्री ने देश प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिशा में एक राष्ट्रीय नीति बने जिससे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके । उन्होंने गडकरी से आग्रह किया कि वे इसके लिए देश के सभी राज्यों के परिवहन तथा सार्वजनिक निर्माण मंत्रियों की बैठक बुलाएं ।
इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री डॉ . वीके सिंह , केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह , हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला , प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव , उच्चशिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव , सांसद महंत बालकनाथ , कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , रामचरण बोहरा एवं देवजी पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े ।
इस परियोजना का लोकार्पण गुरुग्राम में एनएच -48 पर फोरलेन यू - टर्न अन्डरपास ( लोकार्पण ) इन परियोजनाओं का शिलान्यास
• धारूहेड़ा - भिवाड़ी लिंक रोड तथा कापड़ीवास चौक व द्वारकाधीश चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण
राष्ट्रीय राजमार्ग -48 के हरियाणा भाग का सुदृढीकरण व शेष कार्यों का निर्माण
• मानेसर में एलिवेटेड स्ट्रक्चर व एक माइनर ब्रिज का निर्माण
• बिलासपुर में फ्लाईओवर का निर्माण
• मसानी बैराज पर प्रमुख पुल का निर्माण
• लाधुवास गुर्जर में बाक्स कलवर्ट का निर्माण
• दोधाई में लघु पुल का निर्माण
। • बावल चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण
देहमी में वीयूपी का निर्माण • •
- बहरोड़ में जागुवास चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण
- सोतानाला पर बड़े पुल का निर्माण
- बानसूर मोड पर के
- नीलकाका निर्माण
- पुतली कट पर पर फ्लाईओवर का निर्माण बहरोड़ में बड़े पुलों का निर्माण
- भाभरू में बड़े पुल का निर्माण
- खातोलाई में बड़े पुल का निर्माण राजस्थान सरकार
- शाहपुरा तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें