गुरुवार को प्राप्त 298 की रिपोर्ट में सभी 298 नेगेटिव - JALORE NEWS
Of-the-298-reports-received-on-Thursday-all-298-were-negative |
गुरुवार को प्राप्त 298 की रिपोर्ट में सभी 298 नेगेटिव - JALORE NEWS
जालौर ( 10 मार्च 2022 ) तीसरी लहर में अब तक जिले में कोरोना वायरस से 468 हुए संक्रमित, 467 हो चुके हैं स्वस्थ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त 298 की रिपोर्ट में सभी 298 नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। तीसरी लहर में जिले में अब तक कुल 468 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके है, इन में से 467 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है ।जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10730 हो गई है। इनमें से 10653 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 3 लाख 90 हजार 492 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 3 लाख 78 हजार 815 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान जिले में 1 कोरोना एक्टिव केस है।
Of the 298 reports received on Thursday, all 298 were negative - JALORE NEWS
JALORE (10 March 2022) In the third wave so far 468 have been infected with corona virus in the district, 467 have become healthy
Chief Medical and Health Officer Dr Gajendra Singh Dewal said that out of 298 reports received on Thursday, all 298 negatives have been received. In the third wave, a total of 468 persons have been infected with corona in the district so far, out of which 467 persons have become healthy. So far the total number of corona positive in the district has gone up to 10730. Out of these, 10653 have become healthy. So far 3 lakh 90 thousand 492 samples have been investigated by the department, out of which 3 lakh 78 thousand 815 reports have been received negative. There is 1 corona active case in the present district.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें