मन की स्वच्छता ही, सकारात्मक कार्यो के लिए प्रेरित करती है सरदार बलवीर सिंह - JALORE NEWS
![]() |
Cleanliness-of-mind-motivates-for-positive-works-Sardar-Balveer-Singh |
मन की स्वच्छता ही, सकारात्मक कार्यो के लिए प्रेरित करती है सरदार बलवीर सिंह - JALORE NEWS
सिरोही ( 11 अप्रेल 2022 ) एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा रामनवमी के अवसर शाम को करीब 6:00 बजे मोक्षधाम छावनी में परिसर मे पौधा-रस्म स्वच्छता अभियान का आयोजन रखा l
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज ने रामनवमी के अवसर उदयपुर जिले के आदीवासी गरासिया गाँव खिला, पंचायत डांग मेवाडो का मठ से पधारे आदीवासी समुदाय के सहयोग व पौधा मिशन संयुक्त प्रयास से कपल गार्डन, गौ उद्यान में उगवाई आई खरपतवार व पौधौ की निराई गुडाई कर करीब 80 किलो कचरे का निस्तारण किया पर्यावरण जागरूकता संदेश का दिया,राम की भक्ति सही अर्थो में मन की स्वच्छता, सभी प्रकार के सकारात्मक कार्यो से प्रेरित करती है
जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग सदस्य व समाज सेवी बलवीर सिंह आभार व्यक्त किया कि पौधा मिशन लगातार पर्यावरण जागरूकता का कार्य कर रही है केवल पौधा लगाने का कोई अवसर मिलना चाहिए
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग सदस्य व समाज सेवी सरदार बलवीर सिंह, पोकरमल कुमावत व प्रकाश कुमावत, विक्रम कुमावत, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत द्वारा सोहनलाल गरासिया, गंगाराम गरासिया, रमेश गरासिया, कैलाश गरासिया को पौधा भेट कर स्वच्छता अभियान में सम्मानित कर हौसला बढाया साथ ही संकल्प दिलवाया की जब भी समय मिलेगा पर्यावरण संरक्षण के तत्पर रहेगे
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक मामलात सदस्य समाज सेवी सरदार बलवीर सिंह,पोकरमल कुमावत, प्रकाश कुमावत, विक्रम कुमावत, भैरुलाल घांची, पुरण कुमावत, भंवर लाल ग्वाला, सोमाराम मीणा,आदीवासी समुदाय से सोहनलाल गरासिया, रमेश गरासिया, कैलाश गरासिया, गंगाराम गरासिया, कुनाल, सहित पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें