मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की शत-प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित करें-प्रभारी मंत्री - JALORE NEWS
![]() |
Ensure-100%-implementation-of-Chief-Minister-s-budget-announcements-Minister-in-charge |
मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की शत-प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित करें-प्रभारी मंत्री - JALORE NEWS
जालोर ( 8 अप्रेल 2022 ) राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की तय समय सीमा में शत-प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित की जावें ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सकें।
प्रभारी मंत्री शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री बजट घोषणा तथा बीस सूत्री कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने गत वर्ष की मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति तथा वर्तमान बजट घोषणाओं की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्ययोजना बनाकर पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ बजट घोषणाओं को मूर्त्त रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें ताकि माननीय मुख्यमंत्री की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार की परिकल्पना साकार हो सकें।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक में नंदीशाला की स्थापना, थानों में स्वागत कक्षों के निर्माण की स्थिति, सायला अनार मण्डी के लिए भूमि चिन्हिकरण, रेवतड़ा महाविद्यालय के लिए भूमि चिन्हीकरण, सिलासन (रानीवाड़ा) में 33 केवी जीएसएस की स्थापना, इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सुन्धा माता क्षेत्र में लवकुश वाटिका, खेडाधनारी (आहोर) व पांथेडी (सायला) में औद्योगिक क्षेत्र, बिशनगढ़ में नवीन पुलिस थाना, जालोर में एफएसटीपी ट्रीटमेंट प्लांट, बालवाड़ा (सायला), देताबुर्द (जालोर) व सिलासन (रानीवाड़ा) में उप स्वास्थ्य केन्द्र, जिला मुख्यालय पर नर्सिंग महाविद्यालय, चितलवाना में सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास के लिए जमीन आवंटन, टीएडी विभाग के छात्रावासों के संचालन इत्यादि बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
उन्हांंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों एवं निर्माणाधीन रास्तों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने की बात कही। उन्होंने विकास पथ व नगरीय निकाय क्षेत्रों के रिपेयर वर्क व टीएडी छात्रावास आहोर के निर्माण को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना व राजस्थान सिलिकोसिस पॉलिसी-2019 की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग से जिले में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना, कृषि कनेक्शन, उद्यमितयों को विद्युत कनेक्शन, एससी-एसटी कैटेगरी वाइज कनेक्शनों की प्रगति की जानकारी लेते हुए लंबित विद्युत कनेक्शनों के शीघ्र निस्तारण के साथ ही विद्युत लाईनों के रख-रखाव के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने सामुजा ग्राम में ट्रांसफॉर्मर को लेकर प्राप्त हुई शिकायत के संबंध में त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करने तथा जिले के पिछड़े क्षेत्रों में वरियता के साथ कृषि कनेक्शन देने की कार्यवाही करने की बात कही।
उन्हांने जिले में पेयजल आपूर्ति व आर.ओ. संयंत्रों की प्रगति व रख-रखाव, सोलर आधारित डी-फ्लोराइेशन प्लांट, सोलर पंप, ब्लॉकवार कन्टीजेन्सी प्लान व आपात स्थितियों से निपटने के लिए स्टेण्ड बाइ पम्प की तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए गंभीर पेयजल समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में परिवहन द्वारा पानी की आपूर्ति करने तथा पशुओं के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक के दौरान जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 222272 पर कॉल करवाकर कंट्रोल रूम की कार्यशीलता को परखा। उन्होंने कहा कि आमजन कंट्रोल रूम के नंबर पर जल संबंधी समस्याएं दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने नर्मदा पेयजल परियोजना से पेयजल आपूर्ति तथा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क योजना, निरोगी राजस्थान की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना में सम्मिलित अस्पतालों में सुविधाजनक इलाज सुनिश्चित करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जावें साथ ही ब्लॉक स्तर पर चिरंजीवी योजनाओं से अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित किया जावें। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण, संस्थागत प्रसव व परिवार कल्याण के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने पंचायतीराज की महात्मा गांधी नरेगा में हो रहे कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने की बात कही। उन्होंने रसद विभाग की अंत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल में 1 रूपये प्रति किलो गेहूँ वितरण की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में वंचित पात्र लोगों को लाभांवित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसान हित की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में ब्लॉक स्तरीय जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन कर अधिकाधिक किसानों को लाभांवित किये जाने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग द्वारा संक्रामक बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं पशुपालकों के लिए उपलब्ध निःशुल्क दवा वितरण पर जानकारी लेते हुए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं के नियमित निस्तारण कर आमजन को लाभांवित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीएम पोर्टल से प्राप्त हो रही परिवेदनाओं एवं 1 माह व इससे अधिक लंबित परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करवाया जावें।
प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि राजस्व, जलदाय विभाग, विद्युत, नगर परिषद एवं पंचायतीराज वे प्रमुख विभाग हैं जिनसे आमजन को सीधा जुड़ाव रहता हैं इसलिए इनसे संबंधित प्राप्त संपर्क परिवेदनाओं को नियमित निस्तारित कर आमजन को राहत देवें।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आगामी माह पेयजल आपूर्ति की दृष्टि से पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के लिए चुनौतीपूर्ण है और इसके लिए पूरी तरह तैयारी रहते हुए कंटीजेन्सी प्लान अनुरूप पेयजल आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जावें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों के द्वारा पॉवर पोइन्ट के प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय जानकारियाँ प्रदान की गई। बैठक के दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र चुण्डावत, सीईओ संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एन.के.जोशी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हुकमचंद बैरवा, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें