श्री राम नवमी पर जालौर शहर में विशाल भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन- JALORE NEWS
![]() |
Jabalipur-turned-saffron-with-the-slogans-of-Jayshree-Ram |
जाबालीपुर हुआ जयश्रीराम के नारों के साथ भगवामय - Jabalipur turned saffron with the slogans of Jayshree Ram
जालौर ( 11 अप्रेल 2022 ) श्री राम नवमी के पावन पर्व पर जालौर शहर में श्री बाबा रामदेव मंदिर तिलकद्वार जालौर के अंदर से श्री राम नवमी महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा भव्य विशाल प्रभु श्री राम की झांकियों के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
जालोर में रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम के अलग - अलग रूपों की झांकियां थी । शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद की टीम हर मोर्चे पर मौजूद रही । शोभायात्रा में हाथी , ऊंटों और 21 रथों पर श्रीराम , लक्ष्मण , सीता माता , राधे कृष्णा , हनुमानजी , दुर्गामाता , भारत माता , विष्णु भगवान लक्ष्मीनारायण , शिव पार्वती , रानी लक्ष्मीबाई , शिवाजी महाराज , भगत सिंह , सुभाष चंद्र बोस , महाराणा प्रताप , सिंधी समाज से झुल्लेलालजी , वैष्णव समाज से रामानुजाचार्यजी आदि विभिन्न देवी देवताओं - महापुरुषों की झांकियां रही ।
समिति प्रवक्ता एडवोकेट संजय बोराणा ने बताया कि शोभायात्रा बाबा रामदेव जी मंदिर से रवाना हुई।शोभायात्रा में श्री भेरुनाथजी अखाड़े के श्री प्रेम नाथ जी महाराज हनुमान जी मंदिर के श्री पवन पुरी महाराज का सानिध्य रहा। शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी घोड़े ऊंट नोपत नगाडा बैंड बाजा तथा हजारो युवा सिर में भगवा पगड़ी बांध कार्यक्रम मैं जय श्री राम के नारों से पूरे जालौर को गुंजायमान कर रहे थे। शोभायात्रा में श्री चामुंडा माता मंदिर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान आदर्श विवेकानंद गीतांजलि पब्लिक स्कूल भरत विद्या मंदिर सहित कहीं निजी विद्यालय एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियां रथों में शोभायमान थी।
युवा साथियों द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शनों में तलवारबाजी लट बाजी आदि प्रदर्शन किए जा रहे थे।माताओ बहनों ने शोभायात्रा में वाहनों पर भगवा पगड़ी बांध सम्मिलित हुई। शहर में जगह-जगह शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए शरबत ठंडाई पानी की व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्रा तिलक द्वार से रवाना होकर हरिदेव जोशी सर्कल पंचायत समिति बड़ी पोल सुभाष मार्केट माणक चौक सदर बाजार गणेश चौक गांधी चौक सूरजपोल विवेकानंद स्मृति स्थल से होते हुए पुनः हरिदेव जोशी सर्कल से बाबा रामदेव जी मंदिर तक पहुंची। जहां प्रभु श्री राम की महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।समापन पर आयोजन समिति की ओर से बंशीलाल सोनी ने सभी धर्मप्रेमियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में बंशीलाल सोनी लालसिंह राजपुरोहित अधिवक्ता मधुसूदन व्यास ऐडवोकेट सुरेश सोलंकी एडवोकेट संजय बोराणा दिनेश जीनगर उमाकांत गुप्ता दिलीप सोलंकी सुनील शर्मा विक्रम भारती परमवीर सिंह भाटी शंकरसिंह बगेड़िया दिलीप भट्ट यसवंत मेवाड़ा प्रवीण सिंह नाथावत,गमनाराम,नगर परिषद उपसभापति अंबालाल व्यास ललित दवे रमेश गहलोत भरत टाक भीखाराम प्रजापत उर्मिला दर्जी गजेन्द्रसिंह सिसोदिया रवि सोलंकी दिलीप सुंदेशा दिनेश पालीवाल हेमेन्द्रसिंह बगेड़िया संजय राठोड़ रतन सुथार प्रकाश नागर हरिसिह चारण रूपेंद्रसिंह शंकर भादरु विश्व हिंदू परिषद हिंदू जागरण मंच हिंदू युवा संगठन संस्था हिंदू युवा वाहिनी ग्रेनाइट एसोसिएशन मार्केट एसोसिएशन गौ रक्षा दल टैक्सी यूनियन सहित कहीं हिंदू संगठन होगा अलग-अलग समाज और सभी धर्म प्रेमीजनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा पर की पुष्प वर्षा
शहर में निकली शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर कौमी एकता की मिसाल पेश की । भगवान राम की रथ यात्रा जब शहर की बड़ी पोल के बाहर पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झांकी पर पुष्प वर्षा की । इस मौके पर जुल्फीकार अली भुट्टो , आसिफ खोखर , मेहबूब खान मुल्तानी , मुज्जफर अली सैयद , पिंटू , नायद अली , अरमान अली , रज्जब अली , सरफराज खान व लियाकत अली अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें