72 जिनालय के दर्शन कर उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर कैंप लगाने के दिए निर्देशJALORE NEWS
Newly-appointed-district-collector-reached-Bhinmal |
भीनमाल पहुंचे नवनियुक्त जिला कलेक्टर- Newly appointed district collector reached Bhinmal
जालोर ( 16 अप्रेल 2022 ) नवनियुक्त जिला कलेक्टर निशांत जैन ने शनिवार को भीनमाल उपखंड मुख्यालय पहुंचे। यहां पर 72 जिनालय के दर्शन करने के बाद विकास भवन में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बैठक में विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि राज्य सरकार की चल रही फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जाएं। उन्होंने उपखंड अधिकारी को जल्द ही फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर एक विशाल कैंप लगाने के निर्देश दिए। जिससे कई विभागों की चल रही योजनाओं के बारे में आमजन वहां पर पहुंचकर इसका लाभ उठा सकें।
राजकीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में जिला कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण, नगर पालिका प्रशासन के चल रहे कार्यों और पेयजल की समस्याओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी जवाहर राम चौधरी, बीसीएमओ डॉ दिनेश विश्नोई, डिस्कॉम के सहायक अभियंता भरत देवड़ा, डीटीओ ओमप्रकाश, अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य, विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अभिमन्यु कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें