युवक ने ठेके के सेल्समैन पर तानी पिस्तौल:रात को शराब देने से मना किया तो करने लगा हाथापाई - JALORE NEWS
![]() |
The-young-man-pointed-a-pistol-at-the-salesman-of-the-contract |
युवक ने ठेके के सेल्समैन पर तानी पिस्तौल:रात को शराब देने से मना किया तो करने लगा हाथापाई - JALORE NEWS
जालोर ( 17 अप्रैल 2022 ) जालोर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में रात 8 बजे बाद शराब नहीं देने पर एक युवक ने सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी और हाथापाई करने लगा। आरोपी युवक पहले से ही शराब के नशे में था और रात 8 बजे बाद ठेके पर पहुंचकर शराब देने की मांग की। इस दौरान आरोपी अपने आपराधिक रिकॉर्ड का उल्लेख भी कर रहा था। सूचना पर रामसीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
थाना अधिकारी अवधेश सांधू ने बताया कि भरुड़ी गांव में रात 8 बजे शराब की दुकान बंद हो गई। करीब 9 बजे एक युवक ठेके पर पहुंचा और शराब देने की मांग की। जब सेल्समैन ने रात 8 बजे बाद शराब नहीं मिलने की बात कही तो युवक ने उस पर पिस्तौल तान दी और हाथापाई करने लगा। आरोपी युवक पहले से ही नशे में था। लोगों ने उसे समझाया, लेकिन वह शराब देने की मांग पर अड़ा रहा।
इस दौरान उसने कहा कि मैंने कई लोगों के पैर काट दिए हैं और करीब 10 मामले दर्ज है। मैं जेल में रहकर आया हूं। आरोपी ने अपना नाम बासड़ाधनजी निवासी नरेश बताया। जब युवक सेल्समैन को धमका रहा था तो ठेकेदार मदन सिंह वहां आए और अपना नाम बताकर युवक को पकड़ा तो वह माफी मांगने लगा।
थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें