ग्रामीण इलाकों में रोडवेज बस की सुविधा नहीं:मनमर्जी से वसूलते हैं किराया - JALORE NEWS
![]() |
Villagers-forced-to-travel-risky-in-private-buses |
निजी बसों में जोखिम भरा सफर करने को मजबूर ग्रामीण - Villagers forced to travel risky in private buses
जालोर ( 17 अप्रेल 2022 ) जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा के अभाव में ग्रामीणों को प्राइवेट गाड़ियों से जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है। कस्बे में उपखंड मुख्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति सहित अन्य मुख्य कार्यालय और मुख्य क्षेत्रपाल मंदिर होने से हर रोज सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों का आना जाना रहता है, लेकिन रोडवेज बस सेवा नहीं होने से इनको प्राइवेट गाड़ियों में सफर करना पड़ता है। कस्बे से केवल एक बस भीनमाल से वाया बागोड़ा होकर जैसलमेर के लिए चलती है, जो भी सवारियों से भरी रहती है।
19 साल पहले बस सेवा शुरू होने का मिला था आश्वासन
कस्बे में साल 2002 में भागूदेवी रतनचंद जैन मुख्य स्टैंड के उद्घाटन के मौके पर तत्कालीन परिवहन मंत्री छोगाराम बाकोलिया और तत्कालीन सांसद बूटासिंह ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर रोडवेज बस सेवा के संचालन की घोषणा की थी, लेकिन आज तक रोडवेज बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। रोडवेज बस सेवा शुरू होने से उपखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली 28 ग्राम पंचायत के सैकड़ों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और रोडवेज में यात्री भार बढ़ने से राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
निजी बसों की मनमानी के आगे ग्रामीण बेबस
ग्रामीण क्षेत्रो में रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से निजी बस मालिक मनमर्जी का किराया वसूल रहे हैं। निजी बस वाले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का हवाला देकर यात्रियों से मनमर्जी का किराया वसूलते हैं और क्षमता से ज्यादा सवारियां भरकर चलते हैं। निजी बसों की निर्धारित समय सारणी नहीं होने से महिलाओं को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन गांवों के संग शिविर में भी उठी थी मांग
प्रशासन गांवों के संग अभियान में सरपंच सुकी कंवर ने शिविर प्रभारी को बागोड़ा से रोडवेज बसों का संचालन करने हेतु ज्ञापन भी दिया था। इसमें जालोर से सायला-बागोड़ा अहमदाबाद, भीनमाल से बागोड़ा, बालोतरा, जोधपुर, जालोर से विरात्रा वाया बागोड़ा के लिए बस सेवा शुरू करवाने के लिए लेटर लिखा था, लेकिन अभी ग्रामीणों को रोडवेज बस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें