सिरोही स्थापना दिवस मनाया जीवदया के रूप में - JALORE NEWS
![]() |
Sirohi-Foundation-Day-celebrated-as-Jeevadaya |
सिरोही स्थापना दिवस मनाया जीवदया के रूप में - JALORE NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 1 मई 2022 ) सिरोही स्थापना दिवस के पावन अवसर पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री परिचर के इर्द गिर्द परिंडे लगाए गए। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सिरोही लुम्बाराम चौधरी में संस्था परिचर में मरीजो से मुलाकत करके उनसे व्यवस्थाओ का जायजा लिया और उन्होंने मरीजो से कहा की नशा व्यक्ति के विनास का कारण है जिससे वह अपने व्यवसाय के साथ परिवार को भी भूल जाता है। संस्था के कर्मचारियों के रवैया से प्रश्नन्नता हुई । स्वच्छ वातावरण को देखकर मन प्रफुल्लित हुआ।
वही सामाजिक कार्यकर्ता नटवरसिंह ने बताया की भीषण गर्मी में जीव दया के लिए कम से कम अपने छत के पास परिंडे जरूर लगाएं। हमारी परम्परा बन गई है जो भी मेहमान आता है उनको पौधारोपण कराया जाता या उनको परिंडे लगाये जाते है जिससे जीवदया ओर पर्यावण में सकारत्मक सन्देश जाता है। इस मौके पर परियोजना समन्वयक महेंद्र पंवार, स्वाथ्य कमर्चारी प्रभाराम घांची,सीताराम सारण,सुरेश विश्नोई,
डूंगाराम देवासी, लाभार्थी नारायण पूरी, कुलदीप सिंह भेरू सिह की मौजूदगी में जीवदया के रुप में सिरोही स्थापना दिवस मनाया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें