Jalore News
श्रम मंत्री बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा में भाग लेंगे - JALORE NEWS
Labor-Minister-will-participate-in-the-general-meeting-of-the-Zilla-Parishad-on-Wednesday |
श्रम मंत्री बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा में भाग लेंगे - JALORE NEWS
जालौर ( 28 जुन 2022 ) राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 29 जून, बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा में भाग लेंगे तथा भालनी में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 29 जून, बुधवार को प्रातः 9 बजे पाली से रवाना होकर प्रातः 11 बजे जालोर पहुँचेंगे
जहाँ वे जिला परिषद की साधारण सभा में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे जालोर से प्रस्थान कर सायं 4 भालनी (भीनमाल) पहुँचेंगे जहां वे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5 बजे भालनी से रवाना होकर सायं 7 बजे सांचौर पहुँचेंगे जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें