बागोड़ा रोड पर रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट का शुभारंभ किया - JALORE NEWS
![]() |
Reliance-Smart-Point-launched-on-Bagoda-Road |
बागोड़ा रोड पर रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट का शुभारंभ किया - JALORE NEWS
जालौर ( 28 जुन 2022 ) जालौर में बागोड़ा रोड पर स्थित एम.जी आर्केड में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट का शुभारंभ किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन बिल्डिंग मालिक राजेंद्र सोलंकी एवं उनकी धर्मपत्नी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया !
इस मौके पर रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के स्टोर मैनेजर भगवती लाल डांगी द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर व साफा पहनाकर किया गया !
इस दौरान स्टोर मैनेजर ने बताया कि यह स्टोर सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रतिदिन खुला रहेगा और एक ही छत के नीचे खाद्य सामग्री किराना फल सब्जी दूध दही समस्त प्रकार की आइटम किफायती दरों पर उपलब्ध रहेगी इसके साथ ही मेडिकल स्टोर की भी व्यवस्था रहेगी जो हर दिन 24X7 प्रतिदिन चलेगी !
इस अवसर पर बिल्डिंग मालिक राजेंद्र सोलंकी उनकी पत्नी मंजू सोलंकी रिखबचंद सोलंकी भाविन सोलंकी ऋषभ सोलंकी स्टोर मैनेजर भगवती लाल डांगी रिलायंस मैनेजमेंट विशनाराम श्याम सिंह भाटी रघुवीर कपिल हाड़ा रोबिन सोलंकी भव्य गोविंद टॉक, महिपाल सिंह , मिश्रीमल , सुरेश सोलंकी , दिनेश महावर, बसंत सुधार श्याम गोयल मधुश्याम कालू राज मेहता दीपेश सिद्धावत और वरदाराम माली, अंजना सोलंकी , रतन सुथार हिमतमल भंडारी , ओबाराम , अंबालाल व्यास , अयूब खान, शेख पूर्व पार्षद रेयान खान अरमान खान संजय सुथार शहनवाज खान सद्दीक मोहम्मद रमेश कुमार माली व सुरेश कुमार कंसारा आदि उपस्थित थे!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें