बीस सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति गठित - JALORE NEWS
![]() |
District-level-committee-of-twenty-point-program-constituted |
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति गठित - JALORE NEWS
जालौर ( 15 अक्टुबर 2022 ) जालोर जिले के लिए जिला स्तर पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वयन के लिए जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की अध्यक्षता में प्रथम स्तरीय समिति के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है। समिति में जिला कलक्टर सदस्य सचिव एवं मुख्य आयोजना अधिकारी संयोजक होंगे।
समिति में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा, नगर पालिका सांचौर के अध्यक्ष नरेश सेठ, नगर पालिका भीनमाल की अध्यक्ष विमला बोहरा, नगर परिषद जालोर के अध्यक्ष गोविन्द टांक, पंचायत समिति रानीवाडा के प्रधान राघवेन्द्र सिंह देवडा, पंचायत समिति चितलवाना की प्रधान प्रकाश कंवर, पंचायत समिति सरनाऊ की प्रधान सायती देवी विश्नोई, पूर्व मुख्य उपसचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व उप प्रमुख मूलाराम राणा, डॉ शमसेर अली सैय्यद, सवाराम पटेल, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, भीनमाल के पूर्व पालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, शहजाद अली सैय्यद, प्रेमाराम चौधरी रानीवाडा, उमसिंह राठौड चांदराई, जोगाराम मीणा, पन्नेसिंह पोसाणा, नैनसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिलाधीश(विकास) एवं परियोजना निदेशक, मुख्य अधिशाषी अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद सहित संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें