हाजिरी नहीं भरने पर महिलाओं ने किया जिला कलेक्टर का किया घेराव : नगर परिषद् के खिलाफ नारेबाजी की - JALORE NEWS
Gratë-kërkuan-collections-distriktit-për-të-mos-marrë-pjesë |
हाजिरी नहीं भरने पर महिलाओं ने किया जिला कलेक्टर का किया घेराव : नगर परिषद् के खिलाफ नारेबाजी की - JALORE NEWS
जालोर ( 25 नवम्बर 2022 ) जालोर शहर में आज दिनांक 25 नवम्बर 2022 को जालौर महात्मा गांधी राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अन्तर्गत इन दिनों में महिलाओं के द्वारा कार्य कर रही , वहां महिलाओं गरीबों जोकि गरीबों घरों से आती है उसके उसके पेट पर लात मारने का काम जालोर नगर परिषद् के द्वारा किया जा रहा है। कुछ महिलाओं के द्वारा 8 बजे के बाद जब महिलाओं काम पर सिरे मन्दिर नाड़ी में कार्य पर पहूंची तब जालोर नगर परिषद् के द्वारा संविदाकर्मीयों मेटो के द्वारा महिलाओं कि हाजरी नहीं लगानें पर सभी वहां काफी संख्या में महिलाओं के द्वारा अपना काम - काज छोड़कर वहां जालौर मुख्यालय जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर कॉफी संख्या में धरना प्रदर्शन किया गया ।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि हमारे अनेक प्रकार के काम काज होते हैं घर पर हमारे छोटे - छोटे बच्चों को स्कूल भेजने एवं उनके लिए रोटी बनाने अन्य घरेलू कार्य और काम काज होने के कारण जालोर महात्मा गांधी राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी योजनाओं के तहत नगर परिषद् द्वारा जो समय 8:00 बजे का रखा हुआ है । उस समय पर हम नहीं पहुंचा पाते हैं । जिसके द्वारा टाइम टेबल निर्धारित किया गया है उसको बदला जाएं । वह एक महिला ने बताया कि देर शाम तक हमारे से मजदूरी करे जा रही है । वही हमारा को शाम तक काम कराया जा रहा है । नगर परिषद के द्वारा हमारे साथ में खिलवाड़ और मनमर्जी कर रही है । साथ ही साथ में बताया कि हमारे कुछ पैसे भी कम जूडकर आ रहें हैं । नगर परिषद् के द्वारा
जालोर महात्मा गांधी राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कराने के बजाय हमको घर पर भेजा दिया गया ।
यहां भी न्यूज़ चैनल को देखा विडियो -👉 हाजिरी नहीं भरने पर महिलाओं ने किया जिला कलेक्टर का किया घेराव : नगर परिषद् के खिलाफ नारेबाजी की - JALORE NEWS https://youtu.be/Yt3HwWeM51Y
और महिलाओं ने समय की मांग को लेकर किया कलेक्ट्रेट का घेराव वही नगर परिषद के खिलाफ जताया आक्रोश लगभग 2 घंटे तक का धरना प्रदर्शन करने के बाद जिला कलेक्टर और नगर परिषद् आयुक्त महिपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि आपकी हाजिरी लगाई जाएगी इसके बाद भी महिलाएं फिर नहीं मानी तब जाकर जालोर थानाधिकारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया गया ।
परंतु फिर भी महिलाओं के द्वारा भी राजी नहीं हुई । और एक महिला ने एक बात को लेकर भी अदा गयीं थीं किया मुझे लिखित में दो , तब जाकर पुलिस ने महिला पुलिस कर्मियों को बुलाकर पुलिस ने महिला पुलिस द्वारा उन्हें सभी महिलाओं को हटाया गया ।
विडियो देखिए - 🖕 हाजिरी नहीं भरने पर महिलाओं ने किया जिला कलेक्टर का किया घेराव : नगर परिषद् के खिलाफ नारेबाजी की - JALORE NEWS https://youtu.be/Yt3HwWeM51Y
उनको काम पर लौटने की बात कही गई । जिसके बाद कुछ महिलाओं के द्वारा काम पर पहूंची तो कुछ महिलाओं ने कामकाज छोड़कर घर पहूंची ।
महिलाओं का कहना है कि गुरुवार को हम सुबह 8 बजे काम पर चले गए थे और 4 बजे तक पूरे 8 घंटे काम किया था। इसके बाद हमारी सबकी एक दिन की एब्सेंट लगा दी है। वहीं मजदूरों का कहना है कि हमारा काम का टाइम भी कम होना चाहिए।
वहीं नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह का कहना है कि गुरुवार को सभी ने 4 बजे ही काम बंद कर दिया था, जबकि 5 बजे तक काम करना होता है। इसकी जिम्मेदारी मेटो की होती है, जबकि मेटों ने भी 4 बजे काम बंद कर दिया था। जिसके बाद मैंने मेटो की एब्सेंट लगाई थी। मेटों ने ही मजदूरों को भड़काया है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें