मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में अधिकारी दिलराज मीणा ने औचित्य निरक्षण किया और उनका स्वागत किया - JALORE NEWS
![]() |
Oficeri-Dilraj-Meena-ka-kryer-inspektimin-justified-Qendrën-e-Çlirimit-dhe-Rehabilitimit |
मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में अधिकारी दिलराज मीणा ने औचित्य निरक्षण किया और उनका स्वागत किया - JALORE NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 25 नवम्बर 2022 ) नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नॉडल ऑफिसर दिलराज मीणा ने औचित्य निरक्षण किया जिसमें मरीजो से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई उनके व्यवस्थाओ के बारे में भी पूछा गया औऱ सँस्था परिचर में कर्मचारीयों से भी नशा मुक्ति मे दी जाने वाली लाभार्थियों को दवाई उपचार की महत्वपूर्ण जानकारी ली गई।
यहां न्यूज़ चैनल को देखा विडियो के माध्यम से - स्वागत किया - JALORE NEWS https://youtu.be/0-FeGCLM-XA
इस मौके पर नर्सेश यूनियन अध्यक्ष सिरोही जीवनदान चारण ने बताया की आसपास गावो के युवाओ को नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए जो कार्य यह संस्था कर रही है इनका कार्य तारीफ के काबिल है। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारन,
राजीव गांधी युवा मित्र नटवरसिंह, स्वास्थ्य महिला मित्र मीना भाटी, कोंग्रेस नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत,ब्लॉक सँगठन मंत्री मदन भाटी, जय हो विश्व कल्याण संस्था के संयोजक विक्रम रावल, स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभाराम घांची, बाबूलाल, श्रवण कुमार, डूंगाराम देवासी,धर्माराम घांची सहित मौजूद थें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें