शंकराचार्य का दासपां में महाभिनंदन एवं विराट धर्म सम्मेलन - JALORE NEWS
Mahabhinandan-of-Sha-karacharya-in-Daspan-and-Virat-Dharma-Sammelan |
शंकराचार्य का दासपां में महाभिनंदन एवं विराट धर्म सम्मेलन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 मई 2023 ) द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के सम्मान समारोह में मंगलवार को दासपां में महाभिनंदन एवं विराट धर्म सभा होगी।
धर्म सभा में शंकराचार्य का अमृत वचन सम्बोधन होगा। धर्म सभा में पूरे क्षेत्र के संत - महात्मा भी शामिल होंगे। धर्मसभा को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य सोमवार को खांडादेवल शंकराचार्य मठ पहुंच गए। जहां शंकराचार्य मठ के महंत तीर्थांनंद ब्रह्मचारी ने वैदिक परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया ।
दासपां में विराट धर्म सभा एवं महाभिनंदन समारोह
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जगतगुरु शंकराचार्य का मंगलवार को सवेरे चितरोड़ी में अभिनंदन समारोह रखा गया है। उक्त समारोह केशाराम राजपुरोहित के यहां आयोजित किया जायेगा । यहां से जगतगुरु शंकराचार्य दोपहर बाद दासपां जाएंगे। जहां जगतगुरू शंकराचार्य का सामाजिक कार्यकर्ता श्रवणसिंह राठौड़ के कृषि फार्म पर पादूका पूजन एवं अभिनंदन का कार्यक्रम रखा है। वहां से शंकराचार्य दासपां के दूधेश्वर महादेव मंदिर जाएंगे। वहां परंपरागत तरीक़े से स्वागत सत्कार किया जाएगा। उसके बाद मंदिर परिसर में जगतगुरु शंकराचार्य का पादूका पूजन एवं महाभिनंदन होगा। इसके बाद जगतगुरु शंकराचार्य विराट धर्म सभा को संबोधित करेंगे। समारोह में विभिन्न संत महात्माओं का बहुमान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में भोजन प्रसादी की व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ता श्रवणसिंह राठौड़ परिवार की तरफ से रखी गयी हैl
धर्म सभा में पंच दशनाम जूना अखाड़ा चार मढ़ी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेमभारती महाराज, प्रवक्ता लहर भारती, गोरक्ष आश्रम मुम्बई से महंत योगी हरिनाथ, पादरा महंत मंगलगिरी, चेतनगिरी, डोरडा महंत कुलदीप भारती, जेतेश्वरधाम से महंत पारसाराम महाराज, निम्बावास महंत अमृतनाथ, शिव मठ सांचोर से गणेशनाथ, शिकारपुरा से गादीपति दयाराम महाराज, तुरा महंत राजभारती महाराज सहित कई संतों का संन्निध्य प्राप्त होगा। इस दौरान संतों का बहुमान भी किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें