JALORE NEWS तूफान की वजह से मिट्टी के चकोरे की फैक्ट्री में भारी नुकसान
![]() |
Due-to-the-storm-heavy-damage-in-the-factory-of-earthenware |
JALORE NEWS तूफान की वजह से मिट्टी के चकोरे की फैक्ट्री में भारी नुकसान
रिर्पोटर विजय सिंह राव आंवलोज
जालोर ( 4 जुन 2023 ) JALORE NEWS माण्डवला निकटवर्ती आवलोज ग्राम पंचायत के अंदर बनी फैक्ट्री में रात को आए तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ । अनुमानित लगभग 20 से 25 लाख तक का नुकसान होना बताया जा रहा है।
हर्षण कुमार प्रजापत का कहना है कि आवलोज ग्राम पंचायत में बनी यह फैक्ट्री जहां पर माटी से चाय के दूध के शरबत की चकोरे गिलास बनाएं जाते थे यहां पर आंवलोज के अलावा भी दूसरे गांव से भी मजदूर मजदूरी पर आते थे इस फैक्ट्री में करीबन 10 से 15 घरों की मजदूरी करते थे। कल रात में आए तूफान ने फैक्ट्री को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। क्योंकि तूफान के समय उनकी फैक्ट्री में उनके भाई का पुत्र इंद्र कुमार और मजूर गेवाराम भील फैक्ट्री में सो रहे थे । और अचानक आए तूफान की वजह से पूरे जितना भी पतरे का फर्नीचर बने हुए था पूरे टूट कर उनके पास पड़ा था। और पास में पड़ी हुई गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
आंवलोज सरपंच भंवर सिंह बालावत ने बताया कि यह हकीकत है कि गांव के अंदर बनी यह फैक्ट्री में काफी लोगों को मजूरी मिल रही थी और भारत के अंदर प्रधानमंत्री द्वारा चला रहे स्वस्थ अभियान का एक हिस्सा बना हुआ था।लेकिन कल रात में आए तूफान की वजह से इस फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है।
पटवारी लक्ष्मण सिंह से बात होने पर बताया कि अगर इस तरह से आपदायक भूचाल आने की वजह से जो भी नुकसान हुआ है उसका मौका मुआयना करके जल्द से जल्द मुआवजा करवाया जाएगा ताकि गांव के लोगों को मजबूरी मिल सके।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें