raniwada news मेघवाल समाज ने अधिकारियों का किया बहुमान
![]() |
Meghwal-society-respected-the-officers |
raniwada news मेघवाल समाज ने अधिकारियों का किया बहुमान
पत्रकार टिकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 4 जुन 2023 ) raniwada news मेघवाल समाज द्वारा स्थानीय निर्माणधीन बालिका छात्रावास मेला रोड़ रानीवाड़ा परिसर में शनिवार की शाम मुख्य अतिथि शिवनाथपुरा मठाधीश श्री गणेशनाथ महाराज की मौजूदगी में डीवाईएसपी शंकर लाल मंसूरिया का स्थानांतरण होने पर उन्हें ससम्मान विदाई एवं पुष्पेंद्र वर्मा का डीवाईएसपी पद रानीवाड़ा पदस्थापित होने पर अभिनंदन हेतु स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया,
जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने माला और साफा पहनाकर सम्मानित विदाई और स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां निर्माणाधीन छात्रावास के बारे में भी चर्चा समीक्षा की गई। सांचौर मठाधीश श्री गणेशनाथ महाराज ने संबोधन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर लक्ष्य बनाकर समाज को शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया।
वहीं डीवाईएसपी शंकर लाल मंसुरिया ने भी अपने संबोधन में बताया कि समाज शिक्षा को प्रभावित करता है तो दूसरी और यह बात सत्य है कि, शिक्षा समाज के स्वरूप को निश्चित करती है,और उसकी सांस्कृतिक,धार्मिक,राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती है। शिक्षा मानव समाज की आधारशिला है।
नव पदस्थापित रानीवाड़ा डीवाईएसपी पुष्पेन्द्र वर्मा ने भी आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समाजबंधु अपनी सोच बदलें। समाज में बदलाव अपने आप आ जाएगा। पुलिस से भयभीत होने की जरूरत नहीं है आज की सबसे बड़ी जरूरत नियमों के पालन में युवाओं की भूमिका है जो अपने घर परिवार से शुरू कर समाज को सही रास्ते पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में सीओ मांगीलाल राठौड़ ने भी समाज की सामाजिक स्थिति को बताते हुए कहा कि समाज में शिक्षा की महती आवश्यकता है। शिक्षा ही समाज का उद्धार कर सकती है।
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक झालाराम परिहार ,कृष्ण चौहान,जयचंद परमार,नरसीराम पराडी़या,अशोक परमार, वीराराम वाघेला, आरआई बाबूलाल, अश्विन परमार,जयंती लाल रानीवाड़ा,अध्यापक लक्ष्मण चौहान,गोवाराम गोयल,हेड कांस्टेबल मदनलाल परमार, कांस्टेबल नारायण लाल,मकनाराम गोयल, टीकम पाल,मसरा राम सिंगावास,श्रवण राम समेत काफी संख्या में समाजबंधु भी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Nice
जवाब देंहटाएं