Bhinmal news माली समाज युवा संस्थान द्वारा आयोजित होगी चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
![]() |
Meeting-of-Mali-Samaj-Yuva-Sansthan-concluded-responsibilities-aussigned-to-the-youth |
माली समाज युवा संस्थान की बैठक संपन्न, युवाओं को सौंपी जिम्मेदारियाँ - Meeting of Mali Samaj Yuva Sansthan concluded, responsibilities assigned to the youth
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 जून 2023 ) bhinmal news माली समाज युवा संस्थान की बैठक स्थानीय आम्बलवाव रामदेव मंदिर में अध्यक्ष मुकेश सुन्देशा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में माली समाज युवा संस्थान द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर निर्णय लिया गया । खेल मंत्री ओमप्रकाश सांखला ने बताया कि माली समाज युवा संस्थान द्वारा चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शिवराज स्टेडियम में किया जाएगा । जिसमें माली समाज की कई टीमें भाग लेगी। इस प्रतियोगिता का 20 से 25 जून तक आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बैठक में युवाओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी गई। माली समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 20 जून को शिवराज स्टेडियम में माली समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा।
इस अवसर पर मनोनीत पार्षद सीएल गहलोत, उपाध्यक्ष किशोर सांखला, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, अशोक परिहार, जितेंद्र सांखला, एडवोकेट श्रवण सैनी, अशोक टी परमार ,ओमप्रकाश सांखला, ओमप्रकाश सुंदेशा, मीठालाल सुन्देशा, श्रवण सुन्देशा, मदन सुन्देशा, अक्षय गहलोत, जितेंद्र सांखला, किशोर सुन्देशा, चेतन गहलोत, भारताराम सांखला, राकेश सांखला, प्रवीण सोलंकी, माही परमार, भलाराम, किशोर गहलोत, गौरवकुमार, प्रदीपकुमार सहित कई माली समाज के लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें