JALORE NEWS जालोर नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा शनिवार को जालोर पहुंचे पर स्वागत किया
![]() |
Welcomed-by-Jalore-Nursing-Students-Organization-on-reaching-Jalore-on-Saturday |
JALORE NEWS जालोर नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा शनिवार को जालोर पहुंचे पर स्वागत किया
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 4 जून 2023 ) JALORE NEWS शनिवार को जालोर दौरे पर पधारे राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक जी गहलोत का नर्सिंग छात्र संगठन जालोर ने अभिनंदन किया गया ।
जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ ओर राहत कैम्प में शिरकत करने पहुच मुख्यमंत्री गहलोत का नर्सिंग छात्र संगठन के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्तायों ने मुलाकात की और जालोर जिले को सरकार द्वारा एक ही वर्ष में दोहरी ख़ुशी प्रदान करने बीएससी नर्सिंग कॉलेज(जिसका प्रथम बैच चालू) ओर राज्य सरकार के ख़र्चे से मेडिकल कॉलेज (वित्तिय स्वीकृति स्वीकृत) देने पर साफा पहनाकर अभिनंदन किया और आभार चिन्ह के रूप गहलोत जी का हस्त स्केच प्रदान किया गया ,
अब जालोर में मेडिकल कॉलेज , नर्सिंग की सभी कॉलेज बीएससी , जीएनएम कॉलेज तथा एएनएम कॉलेज हो गयी है तथा जालोर को ओर शिक्षा एव नवाचार के क्षेत्र आगे बढ़ाने के लिये आवश्यक संभावित योजनायों से लाभविन्त करते रहे आग्रह किया इस अवसर पर संगठन के जिलाउपाध्यक्ष जीतू गर्ग , सचिव भरत देवपाल , मुकुल पालीवाल ,प्रकाश वालेरा , आहोर अध्यक्ष संजय सिंघल ने शिस्टाचार भेंट की ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें