Bhinmal news भाजपा नगर कार्यसमिति की बैठक में दिया एकता का संदेश
![]() |
Message-of-unity-given-in-BJP-city-working-committee-meeting |
Bhinmal news भाजपा नगर कार्यसमिति की बैठक में दिया एकता का संदेश
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 जुन 2023 ) Bhinmal news भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक आशापुरी माता मंदिर में सम्पन्न हुई ।
बैठक में सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर, वंदेमातरम् एवं स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । विधायक पूराराम चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एकता पर बल दिया । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सावलाराम देवासी ने आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
देवासी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जमीन से जुड़ी पार्टी है, जहां कार्यकर्ता सतत कार्य करता है । नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ने बुथ सशक्तिकरण, सक्रिय बूथ समिति, पन्ना प्रमुख की नियुक्ति पर जानकारी प्रदान की । नगर महामंत्री प्रवीण एम दवे ने राजनीतिक प्रस्ताव पढा, जिसका सभी ने हाथ उठाकर अनुमोदन कर प्रस्ताव को पारित किया । बैठक के अंत में भरतसिंह राव ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं राष्ट्र गान कर सभा का समापन किया ।
इस अवसर पर विधायक पुराराम चौधरी, प्रदेशपेनलिस्ट एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी, विधानसभा विस्तारक देवाराम सुथार, नगर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, नेताप्रतिपक्ष प्रवीण दवे, श्रवण जीनगर, विक्रमसिंह ईरानी, विक्रम बंजारा, भरतसिंह राव, वरिष्ठ भाजपा नेता बद्रीनारायण गौड़, पीराराम बंजारा, सुरेश पारिक, ज़ोरावरसिंह राव, विकास सोलंकी, अजमल बंजारा, वचनाराम पुरोहित, मोहन परिहार, हाजी सत्तार शाह, किशनाराम माली, चिंटूसिंह राव, सुरेश वोरा, दिलीप माली, जानकीदास वैष्णव, नरेश माली, भरत माहेश्वरी, जितेंद्र माहेश्वरी, भोमाराम देवासी, प्रकाश सोनी, दिनेश सोनी, थानाराम नट, ओंकार नाथ, गणपत पाऊआ, रमेश, मंगलाराम सुथार, कालूराम बंजारा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें