JALORE NEWS हर बच्चा अद्वितीय हैं, उसकी तुलना किसी से ना करें- आचार्य
![]() |
Every-child-is-unique-don-t-compare-him-with-anyone-Acharya |
JALORE NEWS हर बच्चा अद्वितीय हैं, उसकी तुलना किसी से ना करें- आचार्य
जालोर ( 11 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप में चल रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी हीराचंद भण्डारी ने बताया कि मंगलवार को व्याख्यानमाला के अंतर्गत आचार्य हार्दिक रत्न सुरिश्वर जी महाराज साहब ने बच्चों की परवरिश और उनके भविष्य निर्माण के बारे में व्याख्यान दिया।
उन्होंने धर्म सभा संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता बच्चों की तुलना अन्य बच्चों के साथ कभी नहीं करें। उन्हें सपनों की उड़ान भरने दें। उन्हें हौसला दे। हिम्मत दे। माता पिता का कर्तव्य है कि वह बच्चों के सपनों को पोषण दें। उन्हें भरपूर समय देना चाहिए।ताकि बच्चा अकेलापन महसूस नहीं करें।
यदि बच्चा घर में प्रेम और प्यार का अभाव महसूस करेगा तो वह प्यार की खोज में भटकते भटकते गलत रहा अख्तियार कर सकता है ।इसलिए घर के बड़े बुजुर्गों दादा दादी का कर्तव्य है कि वह बच्चों को सही राह दिखाएं।साथ ही माता-पिता अपने बच्चों के लिए आदर्श प्रस्तुत करें, ताकि वे उनका अनुसरण कर सकें। बच्चे परिवार में जो कुछ देखते हैं उनका ही अनुसरण करते हैं इसलिए घर में संस्कार युक्त वातावरण का निर्माण करना माता पिता का कर्तव्य है।माता पिता को बच्चों के सामने मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए ताकि बच्चे के सामने का आदर्श प्रस्तुत कर सकें ।
धर्म सभा को मुनिराज श्री आनंद मंगल विजय जी महाराज ने भी संबोधित किया। व्यक्ति को लोभ कभी नहीं करना चाहिए। लोभ से अशांति उपजती है। लोभ मित्रता का शत्रु है ।लोभी व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता। इसलिए सदैव निस्वार्थ भाव रखें आज धर्मसभा में चम्पालाल भण्डारी , भानमल पारख, मुलराज भण्डारी , कालुराज मेहता, गजेन्द मेहता, कल्याण मेहता, अरविन्द गुरूजी, ललीत भण्डारी, हुकमराज भण्डारी, देवेन्द्र कोठारी, भंवरलाल ओस्तवाल, बाबुलाल बोहरा इत्यादि सैकड़ों महिलाएं व शावक मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें