JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा
![]() |
The-picketing-of-nurses-workers-continued-for-the-seventh-day. |
JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा
जालोर ( 24जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आव्हान पर नर्सेज कर्मियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर सातवे दिन सोमवार को जिला चिकित्सालय जालौर के मुख्य द्वार पर नर्सेज कर्मियों का धरना जारी रहा।जहां जिला चिकित्सालय एवं एमसीएच के नर्सेज हुक्माराम सुंदेशा,छगनलाल गर्ग ,मुकेश दहिया,अलकेश चौहान, भाग्यवंती गुप्ता के नेतृत्व मे धरना दिया।
जिला सह संयोजक वीरमाराम राणा, व रमजान खान ने बताया कि राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की जालोर की ओर से 18 जुलाई से लगातार धरना दिया जा रहा है । नर्सेज कर्मि 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं । संघर्ष समिति के धरने को पुष्पेन्द्र भारती, हंजाराम सुनदेशा , जयश्री पंवार, नारायणी सोनी,अरुणकुमार ने संबोधित किया। उसके बाद नर्सेज कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिला स योजक शहजाद खान ने बताया कि जिला संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से जालोर जिले के ब्लॉक संयोजक नियुक्त किए हैं।
जिसमें आहोर ब्लॉक से भंवरसिंह नारनाडी , कपूराराम, सुरेंद्र सिंह बालोत,जालौर ब्लॉक से अरविंद सिंह चंपावत,सायला से राजूराम जालौर शहर से गुलजार अली, राधेश्याम सोलंकी बागोड़ा से नरेंद्रसिंह, आशु राम विश्नोई, भीनमाल से भगवतीप्रसाद दवे ,ललित कुमार ,जसवंतपुरा से करमचंद, घेवाराम को संघर्ष समिति में लिया गया है, जो ब्लॉक स्तर पर नर्सेज कर्मियों की मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे ।
धरना स्थल पर कैलाशदान, पृथ्वीराज, नारायण खत्री,करण कुमार, सुरेन्द्र सोलंकी, पुरुषोत्तमगर्ग, जितेन्द्र भाटी पूनम दीया ,शाहीना, ललीत कुमार, सलीमखान ,मोहमद ताहीर , सहित कई नर्सेज मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें