BHINMAL NEWS मिशन इंद्रधनुष की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला और समीक्षा बैठक आयोजित
![]() |
Vaccinate-100-percent-children-of-0-to-5-years-of-age-Dr.-Jambhani |
0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करें : डॉ. जाम्भाणी - Vaccinate 100 percent children of 0 to 5 years of age: Dr. Jambhani
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे 0 से 5 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का हेडकाउँट सर्वे करवाकर उन्हें टीकाकृत करने के लिए बैठक आयोजित की गई ।
इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बैठक हॉल में बीसीएमओ डॉ. दिनेश जाम्भाणी की अध्यक्षता में किया गया। भीनमाल और बागोड़ा ब्लॉक की चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में अविनाश सक्सेना ज़िला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम पर समस्त चिकित्सा अधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में डॉ. दिनेश जाम्भाणी ने टीकाकरण से वंचित रहे 0 से 5 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत टीकाकृत करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रम आभा आइडी, निरोगी राजस्थान, प्रसवपूर्व जाँच, एएनएम डिजिटल एप और यूविन टीकाकरण एप व 16 इंडिकेटर को लक्ष्य के अनुरूप पूरे करने के निर्देश दिए गए। मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए एंटीलार्वल ऐक्टिविटी करवाने के लिए सभी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर छगनाराम सुथार वर्टिकल प्रभारी, टिकमसिंह आशा सुपरवाईजर, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, सीएचओ सहित कार्मिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें