BHINMAL NEWS 200 कुण्डीय विशाल महायज्ञ व विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन अक्टूबर में
![]() |
200-Kundiya-Vishal-Mahayagya-and-Virat-Dharma-Sammelan-organized-in-October |
BHINMAL NEWS 200 कुण्डीय विशाल महायज्ञ व विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन अक्टूबर में
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा अक्टूबर माह में तीन दिवसीय 200 कुण्डीय विशाल महायज्ञ व विराट सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, विचार विमर्श कर योजना निर्माण के लिए क्षेमंकरी माताजी मंदिर की तलहटी पर सनातन संस्कृति जागरण संघ की बैठक का आयोजन किया गया।
संस्था के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि सर्वसम्मति से बैठक में बड़े स्तर के कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यक्रम में 200 कुण्डीय यज्ञ के साथ-साथ राष्ट्र व धर्म के समक्ष चुनौतियां एवं वेदों के महत्व पर विद्वानों द्वारा प्रवचन तथा आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय आबू के ब्रह्मचारियों द्वारा मलखंब व योग आदि का प्रदर्शन रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही 200 कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रम में ब्रह्मा आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय आबू के अध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश महाराज, भजनकार दिनेश पथिक को भजनोपदेशक के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम नीलकंठ महादेव परिसर में रखना तय किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग दायित्व देकर कार्यारंभ करने की भी चर्चा हुई। यज्ञ हेतु आवश्यक शुद्ध सामग्री संकलन पर भी विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम समापन के दिन लगभग 10 हजार लोगों का एक साथ भोजन करवाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में प्रताप पुरोहित, नरपतसिंह राव, राजूसिंह माली, कोलचंद सोनी, शंकरलाल सोलंकी, कपुरचंद माली, सुरेश एम बोहरा, गजाराम मेघवाल, एडवोकेट दिनेश हिंगडा, नरींगाराम चौधरी, राजेश सोनी, सम्पत सोनी, अर्जुन जीनगर, वालाराम मौर्या, दिलीप चौहान, शंकर राणा, शंकर गहलोत, भरतसिंह राव, रायमल राणा, भरतसिंह राव, गोपालसिंह राव, जितेन्द्र सोनी, मांगीलाल राणा, विक्रमसिंह जोद्धा आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें