BHINMAL NEWS एयू फाउंडेशन के तत्वावधान में बानो चैंपियन प्रतियोगिता आयोजित
![]() |
Banu-Champion-Competition-organized-under-the-aegis-of-AU-Foundation |
BHINMAL NEWS एयू फाउंडेशन के तत्वावधान में बानो चैंपियन प्रतियोगिता आयोजित
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS एयू फाउंडेशन के तत्वाधान में बानो चैंपियन प्रतियोगिता का आयोजन शानदार ढंग से किया गया ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि खंगारसिंह, अध्यक्ष भंवरसिंह राव, विशिष्ट अतिथि डॉ रवि परमार रहे । प्रतियोगिता संयोजक जितेन्द्र सोनगरा ने बताया कि कुल 273 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, थ्रोबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स में 10 वर्ष, 13 वर्ष, 17 वर्ष के बॉयज एवं गर्ल्स के गेम शुरू हुए। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने खेल के महत्व को बताया तथा नियमित खेलने के फायदे भी बताये । फुटबॉल 17 वर्ष में दासपा विजेता, उपविजेता भीनमाल, फुटबॉल 13 वर्ष माघ स्पोर्ट विजेता, उपविजेता चाणक्य विद्यापीठ, थ्रो बॉल 17 वर्ष भीनमाल विजेता, कालकी उपविजेता, थ्रो बॉल 13 वर्ष भीनमाल विजेता, चैंपियन उपविजेता, कबड्डी 17 वर्ष नरता विजेता, उपविजेता कोरा, वॉलीबॉल 17 वर्ष में माघ स्पोर्ट विजेता, उपविजेता भीनमाल चैंपियन के अच्छे प्रदर्शन हुए।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि निर्णय की भूमिका में गुमानसिंह गुंदाऊ, बंसीलाल गौड़, जितेंद्र सोनगरा, अजरीना बागवान रहे । समापन समारोह के अवसर पर भामाशाह संदीप देसाई, बैंक मैनेजर जितेंद्रकुमार, दिनेशसिंह, नरेंद्रसिंह, संजय भाई, भास्कर भाई, अभिषेकसिंह, हर्षित चौहान, मनोज, प्रवीण, चौहान सोनी सहित कई लोग भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें