JALORE NEWS जयपुर महारैली में शामिल हुए जालौर के नर्सेज
![]() |
Nurses-of-Jalore-participated-in-Jaipur-Maharally |
JALORE NEWS जयपुर महारैली में शामिल हुए जालौर के नर्सेज
जालौर ( 27 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आवाहन पर जयपुर के रामलीला मैदान में राज्य स्तरीय नर्सेज कर्मियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर महारैली का आयोजन प्रदेश सयोजक प्यारेलाल चौधरी , राजेंद्र राणा, नरेंद्रसिंह शेखावत, भूदेव धाकड़, पुरुषोत्तम कुंभज, पवन मीणा ,प्रीति रामदेव ,रामवीर सोलंकी धन्नाराम नेन के आतिथ्य किया गया जिला सहसंयोजक वीरमाराम राणा व रमजान खान ने बताया कि जयपुर में नर्सेज कर्मियों की महारैली में जालौर ,भीनमाल क्षेत्र से दो बसों द्वारा नर्सेज कर्मियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर रैली में भाग लिया
नर्सेज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 18 जुलाई से आंदोलन कर रहे हैं जिसमें वेतन विसंगति, केडर रिव्यू ,निदेशालय की स्थापना , समय पर डीपीसी करना , दवाई लिखने का अधिकार, पदनाम परिवर्तन ,संविदा कर्मी को स्थाई करना , नर्सिंग छात्रों का स्टाइफंड बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज कर्मियों ने 25 अगस्त को जयपुर में महारैली कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।
महारैली को जालौर जिला संयोजक शहजाद खान ने संबोधित करते हुए कहा कि नर्सेज कर्मियों की वाजिब मांगों को लेकर प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर, खण्ड स्तर पर 2 घंटे कार्य बहिष्कार व धरना दिया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक नर्सेज कर्मियों की मांगों को लेकर कोई उचित हल नहीं निकाला है यदि समय रहते सरकार ने उचित हल नहीं निकाला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा
महारैली में राज्य भर से तीस हजार से भी ज्यादा नर्सेज जयपुर में एकत्रित हुए जालौर भीनमाल क्षेत्र से दो बसों के माध्यम से करीब 150 नर्सेज कर्मियों ने जयपुर महारैली में भाग लेकर शक्ति प्रदर्शन किया महारैली में भीनमाल से ब्लॉक सयोजक भगवतीप्रसाद दवे और ललीत जिनगर के नेतृत्व मे नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया
महारैली में राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिति जयपुर के सयोजको ने भी संबोधित किया जयपुर रैली में गौतम कुमार , श्रवण विश्नोई, नारायणी सोनी, ओपी बेरवा, हुकमाराम सुन्देसा छगनलाल गर्ग,बस्तीमल गर्ग, रामलाल चौहान, जयश्री पंवार ,राजकुमार परमार, चंपालाल परमार राधेश्याम सोलंकी, अरुण कुमार, विनोद राठौर,दाऊरामचौधरी , जालाराम चौधरी, ,चंपालाल मोदरा, अरविन्द सिंह चंपावत,भवरसिंह नारनाडी,सुरेंद्रसोलंकी, रणछोड़ राम, हरचन्द रोहिन, जबरमलपांचाल,, मुकेश दहिया , कमलेश बामनिया, महेन्द्रकुमार, दिनेश गर्ग, दिनेश जे, दिनेश सुखाड़िया, चेतन पारीक, रमेश राणा, गोविन्द कुमार, गुणवंति दवे, शारदा परिहार सहित नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें