JALORE NEWS भोमिया राजपूत समाज महाकुंभ का आयोजन हुआ, सभी केसरिया साफा में पहुंचे
Bhomiya-Rajput-Samaj-Mahakumbh-was-organized |
JALORE NEWS भोमिया राजपूत समाज महाकुंभ का आयोजन हुआ, सभी केसरिया साफा में पहुंचे
जालोर ( 17 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS भोमिया राजपूत समाज का महासम्मेलन रविवार को रामसीन में हजारों लोगों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, बालिका शिक्षा, छात्रावास निर्माण, समाज के लोगों को विधानसभा में टिकट दिलाने, राजनीति में सक्रिय होने की बात कही।
समारोह में उमसिंह चंदाराई ने कहा कि मैं किसी कार्यक्रम में गया तो लोगों ने कहा कि आपके समाज में एकता नहीं है इसके बाद मैंने समाज के कहने पर यह महासम्मेलन बुलाया है। आज महासम्मेलन में हजारों लोगों को एक मंच पर देखकर यह महसूस हो गया है कि समाज में एकता गजब की है। टीकम सिंह राणावत ने कहा समाज के सभी लोग अपना कीमती समय निकालकर सम्मेलन में पहुंचे हैं, लेकिन मैं यह समय व्यर्थ नहीं जाने दूंगा।
उन्होंने मुंबई हैदराबाद, अहमदाबाद सहित कई शहरों से पहुंचने वाले प्रवासियों का विशेष आभार जताया। ट्रेड पूर्व विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि समाज के लोग जब 36 कोम के लोगों के साथ सुख और दुख में खड़े रहेंगे तो ही 36 कॉम के लोगों का दिल जीत पाएंगे।
उन्होंने कहा कि समाज में नेताओं की जरूरत नहीं है। सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों की जरूरत है। समाज का एक पटवारी अगर होगा तो समाज के सैकड़ो लोगों की सहायता करेगा। आम सिंह परिहार ने कहा कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जो भी पार्टी समाज के लोगों को टिकट देगी समाज उसी पार्टी को सहयोग करेगा।
बारिश के बाद भी सम्मेलन में पहुंचे लोग
रविवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही इसके बावजूद भी महासम्मेलन में जिले के कई गांव से समाज बंधु बसों, गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे। कार्यक्रम में जिले के साथ-साथ सांचौर, पाली, जालोर , बाड़मेर, जोधपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचे। इस अवसर पर भारी संख्या में भोमिया राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।
संकल्प पत्र में रखी पांच मांगे
सम्मेलन में राजपूत समाज ने पांच मांगों का संकल्प पत्र रखा। जिसमें बताया कि भोमिया राजपूत समाज को दोनों पार्टियां यथा भाजपा व कांग्रेस 13 विधानसभा क्षेत्रों में से 2-2 टिकिट देने की व्यवस्था करें। जो भी राजनितिक पार्टी पहल करेगी पूरा समाज उस पार्टी के सर्मथन में रहेगा। जिला स्तर जालोर व राजधानी मुख्यालय जयपुर में भोमिया राजपूत समाज के छात्रावास के लिए जमीन का आवंटन करवाना व छात्रावास का निर्माण करवाना, भोमिया राजपूत समाज के लिए एक बोर्ड का गठन करवाना व पूरे संभाग के लिए एक आवश्यक फंड (कोष) की व्यवस्था करने की मांग रखी गई।
बड़ी संख्या में वक्ताओं ने किया सम्बोधित
सम्मेलन में बड़ी संख्या में वक्ताओं ने सम्बोधित किया। गुजरात के पूर्व विधायक गुलाबसिंह परमार, भैरसिंह दहिया गुन्दाऊ, ऊमसिंह राठौड चान्दराई, वरदसिंह पांथेड़ी, अनोपसिंह राठौड़ सुमेरपुर, डॉ. वारसिंह दहिया सांथू, हरिसिंह देवल लाखावास, ईश्वरसिंह चौहान आकोली, जबरसिंह दहिया तुरा, आमसिंह परिहार सांडण, टिकमसिंह राणावत, किशोरसिंह निलकण्ठ, ऊकसिंह सिलासन, सर्जनसिंह राठौड़ गुन्दाऊ, भुरसिंह देवकी, राणसिंहजी परमार जीतपुरा, खिमसिंह बागरा समेत वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में छोगसिंह खींची, डॉ मदनसिंह, गणपतसिंह, रविंद्रसिंह उमट समेत हजारों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें