BHINMAL NEWS पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा दे - नवीन उपन्यास
Pashan-Putri-Kshatrani-Heera-De-New-Novel |
BHINMAL NEWS पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा दे - नवीन उपन्यास
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS पुरुषोतम पोमल का जन्म जालोर शहर में 5 जुलाई, 1955 में हुआ । इन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एम. कॉम. (एकाउंट) तथा एम. ए. (इतिहास) में उपाधि प्राप्त की और राजस्थान सरकार की लेखा एवं वित्त सेवा में कार्यरत रहे । वे राजस्थान उच्च न्यायपालिका जोधपुर के मुख्यलेखाधिकारी वित्त व लेखा के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । पोमल ने अपने ऐतिहासिक उपन्यास शाहज़ादी फ़ीरोज़ा से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई । इस उपन्यास के अनेक संस्करण तथा कई भारतीय भाषाओं में अनुवाद प्रकाशित हुए । गुजराती, राजस्थानी, उर्दू व असमिया भाषा के अतिरिक्त अंग्रेजी संस्करण प्रिंसेज फ़ीरोज़ा, लव, पीस & वार डायमण्ड बुक नई दिल्ली ने प्रकाशित किया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इनकी नवीनतम ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पुस्तक "पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा-दे" है ।जिसका कथानक त्यागमयी पतिव्रता माता क्षत्राणी हीरादे है । जिन्होंने राष्ट्र धर्म के लिए अपने राष्ट्रद्रोही पति बीका दहिया का वध कर दिया था। इनके दो अन्य उपन्यासों 'ज्योत्स्ना ' तथा 'यात्रा के ईश्वर 'ने भी अपार लोकप्रियता अर्जित की है ।
कई अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों नई दिल्ली (भारत), मास्को (रूस), सिडनी (आस्ट्रेलिया), दुबई (यूएई), थाईलैंड, कम्बोडिया व वियतनाम में शामिल होकर उन्होंने हिंदी के प्रचार प्रसार में विशिष्ट योगदान दिया है और इस हेतु इन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए हैं । लेखन के अलावा इनकी रूचि पटकथा, नाटक व अध्यात्म के अतिरिक्त विश्व पर्यटन में भी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें