BHINMAL NEWS भागलभीम ग्राम से चोरी गया वाहन डम्पर को 48 घंण्टे में किया बरामद
Stolen-vehicle-worth-Rs-25-lakh-in-dumper-market |
चोरी गया वाहन डम्पर की बाजार में 25 लाख रूपये किमत - Stolen vehicle worth Rs 25 lakh in dumper market
भीनमाल ( 17 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अकुंश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना हाजा पर भागलभीम गांव में रात को खड़े डम्पर को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले जाने के संबंध में तलाश व शरीक अज्ञात मुलजिम की दस्तयाबी हेतु मुखबीर मामूर कर तकनीकी रूप से भरसक प्रयास किये जाकर बालोतरा बाईपास स्थित सड़क के पास प्रकरण में चोरी गया वाहन डम्पर खड़ा मिला, जिसको पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया, प्रकरण में अन्वेषण व तकनीकी सहायता से मुलजिमान घटना के फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अकुंश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री हिम्मतसिंह चारण पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना हाजा पर भागलभीम गांव में रात को खड़े डम्पर को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले जाने के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 346 / 2023 धारा 379 भादस में चोरी गये वाहन डम्पर नंबर आरजे 46 जीए 4915 की तलाश व शरीक अज्ञात मुलजिम की दस्तयाबी हेतु मुखबीर मामूर कर तकनीकी रूप से भरसक प्रयास किये जाकर दिनांक 16.09.2023 को रात्रि में दौराने तलाश बालोतरा बाईपास स्थित सड़क के पास प्रकरण में चोरी गया वाहन डम्पर खड़ा मिला, जिसको पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया,
प्रकरण में अन्वेषण व तकनीकी सहायता से मुलजिमान 1. कमलेश कुमार पुत्र श्री किशनाराम जाति विश्नोई (ढाका) निवासी दांतीवास, पुलिस थाना भीनमाल व 2. लादूराम पुत्र श्री सोनाराम जाति विश्नोई ( सियाक ) निवासी पमाणा पुलिस थाना झाब जिला सांचौर बाद घटना के फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी
2. श्री पुनमचंद हैडकानि 413,
3. श्री चेतन कुमार हैडकानि 710,
4 श्री सुरेश कुमार कानि 464,
5. श्री मदनलाल कानि 1031,
6. श्री दिनेश कुमार कानि 997,
7. श्री भरत कुमार कानि 837,
8 श्री प्रकाश कुमार कानि 277 पुलिस थाना भीनमाल व
9 श्री किशनलाल कानि 722 एसपीओ जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें