JALORE NEWS आज के दौर में भक्ति -संगीत के नाम पर सिर्फ शोरगुल -आचार्य हार्दिक रत्न
In-today-s-era-there-is-only-noise-in-the-name-of-devotional-music-Acharya-Hardik-Ratna |
JALORE NEWS आज के दौर में भक्ति -संगीत के नाम पर सिर्फ शोरगुल -आचार्य हार्दिक रत्न
जालौर ( 10 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में चम्पालाल भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास में मंगलवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री हार्दिक रत्न सुरीश्वर जी ने आज के दौर में धार्मिक क्रियाकलापों में बढ़ रही औपचारिकता और व्यवसायिकता पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हर धार्मिक आयोजन बड़े ही उल्लास भाव से स्वयं लाभार्थी द्वारा संपादित किए जाने पर ही पुण्य मिलता है। परमात्मा की पूजा अर्चना में दिखावा बिल्कुल नहीं होना चाहिए l
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक आचार्य श्री ने कहा कि जब भी कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान करने का हमारे हमारा भाव हो तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पूरा का पूरा कार्य हम खुद संभालेंगे। आजकल होने वाले धार्मिक आयोजनों में फिजूल खर्च बढ़ता जा रहा है। धर्म के नाम पर सिर्फ पैसे का बोलबाला रह गया है। धर्म के नाम पर आडंबर और दिखावा हरगिज नहीं होना चाहिए। हमें विवेक और समझदारी से पैसे का सदैव करना चाहिए। धार्मिक आयोजन में इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर सारा कार्य कर्मचारियों को सौंप दिया जाता है। जो की बिल्कुल भी ठीक नहीं है। भक्ति -संगीत के नाम पर आजकल सिर्फ शोरगुल सुनाई देता है। भक्ति का भाव इस तरह के आयोजनों से लगभग गायब ही हो गया है। गायक -कलाकार भोले भाले आयोजकों से लाखों रुपए कुछ ही घंटो के लिए ऐंठ लेते हैं। हमें संगीत और भक्ति गायन स्वयं अपने मंडल के लोगों द्वारा ही आयोजित करवाना चाहिए।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री शुभ मंगल विजय जी ने पैथडशाह की एक कथा के माध्यम से समझाया कि शुभ कार्यों से अर्जित की गई संपत्ति एवं स्वद्रव्य से अर्जित संपत्ति से हमें अपनी भक्ति और पूजा अर्चना बड़े ही भाव उल्लास के साथ करनी चाहिए। तभी उस भक्ति एवं पूजा अर्चना का फल मिलता है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें